scorecardresearch
 

आसुस ने लॉन्च किया ZenFone Max का नया वर्जन, 5000mAh की बैट्री

आसुस ने दमदार बैट्री के साथ ZenFone Max का नया वैरिएंट लॉन्च किया है. जानिए पिछले वर्जन के मुकाबले इसमें क्या है खास...

Advertisement
X
ZenFone Max
ZenFone Max

Advertisement

आसुस ने भारत में ZenFone Max का नया वैरिएंट लॉन्च किया है. इसमें आपको दो मेमोरी वैरिएंट्स मिलेंगे. एक में 2GB रैम के होगा जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. दूसरे में 3GB रैम मिलेगा और इसकी कीमत 12,999 रुपये हैं.

दोनों स्मार्टफोन्स में नए स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 32GB की इनटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB किया जा सकता है. इस फोन के पिछले वैरिएंट में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया था, लेकिन इस बार इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो दिया गया है.

5 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 5,000mAh की है इसमें कनेक्टिविटी के लिए ओटीजी सहित स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि यूजर्स इस फोन को पावर बैंक की तरह भी यूज कर सकते हैं. यानी आप इससे किसी दूसरे स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, इसकी बैट्री 38 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप और 1.5 दिन का टॉकटाइम बैकअप दे सकती है.

Advertisement
Advertisement