ताइवान की टेक्नोलॉजी दिग्गज आसुस ने भारत में सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन ZenFone Selfie लॉन्च किया है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है और यह सितंबर से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर मिलेगा.
5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
कंपनी के मुताबिक इसमें आसुस के क्रिएटिविटी टीम का काम दिखता है. इसमें दिया गया फैशनेबल डायमंड कट बैक इसे कस्टमर्स के लिए लग्जरी बनाता है.
सेल्फी के लिए खास इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. बेहतर क्वॉलिटी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर, वाइड एंगल लेंस, डुअल कलर रियल टोन फ्लैश और सेल्फी पैनोरैमा दिया गया ह. इसमें माइक्रो फोटोग्राफी दी गई है जिसके जरिए 6cm के ऑब्जेक्ट की फोटो क्लिक की जा सकती है.
इसका रियर कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का जिसमें f/2.0 अपर्चर दिय गया है. इसके अलावा इसमें ऑटो लेजर फोकस लेंस, डुअल कलर रियल टोन फ्लैश और 3,000mAh की बैट्री दी गई है.
कई लोगों के लिए इसके बैक में दिया गया डायमंड कट डिजाइन पैनल पसंद आ सकता है. इसे यूजर्स ग्लेशियर ग्रे, शियर गोल्ड, पॉलिगोन- इल्यूजन डायमंड व्हाइट, इल्यूजन पॉलीगोन ब्लू और इल्यूजन स्मूथ पिंक जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.