scorecardresearch
 

आसुस ने पेश किया इंटेल प्रॉसेसर वाला जेनफोन सीरीज

ताइवानी कंपनी आसुस ने ज़ेन सीरीज के तहत स्मार्टफोन की एक श्रृंखला पेश की है. ये ऐंड्रॉयड हैंडसेट इंटेल के प्रॉसेसर पर चलते हैं और इनकी कीमतें अलग-अलग हैं. जेनफोन-4 पहले लॉन्च हुआ और उसके तुरंत बाद जेनफोन-5 और जेनफोन-6 जारी हुआ.

Advertisement
X

ताइवानी कंपनी आसुस ने ज़ेन सीरीज के तहत स्मार्टफोन की एक श्रृंखला पेश की है. ये ऐंड्रॉयड हैंडसेट इंटेल के प्रॉसेसर पर चलते हैं और इनकी कीमतें अलग-अलग हैं. जेनफोन-4 पहले लॉन्च हुआ और उसके तुरंत बाद जेनफोन-5 और जेनफोन-6 जारी हुआ.

Advertisement

आसुस जेनफोन-5 में 2.5 जीएचजेड इंटेल डुअल कोर ऐटम जेड 2580 प्रॉसेसर है. यह ऐंड्रॉयड 4.3 पर आधारित है और इसका स्क्रीन 5 इंच का है जिसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. इसका रिजॉल्यूशन 1280x720 है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 8 तथा 16 जीबी की वैकल्पिक व्यवस्था है.

इसके अलावा इसमें 64जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट है. इसके फ्रंट में 2एमपी कैमरा है और रियर में 8 एमपी कैमरा. इसका वज़न 145 ग्राम है और इसकी मोटाई 10.3 मिमी है. इसमें 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ है. इसकी बैटरी 2110 एमएएच की है. इसके 8जीबी मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 16 जीबी की 10,999 रुपये. वैसे इसका कंपनी मूल्य कहीं ज्यादा है.

आसुस जेनफोन-6 में इंटेल डुअल कोर ऐटॉम जेड 2580 प्रॉसेसर है. यह डुअल सिम फोन है जो जेलीबीन 4.3 पर आधारित है. इसका स्क्रीन 6 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है.

Advertisement

इसका रैम 2जीबी है और इसमें 16 जीबी स्टोरेज क्षमता है. इसमें 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ भी है. इसके रियर में 13 एमपी कैमरा है और उसमें एलईडी फ्लैश है जबकि फ्रंट में 2एमपी कैमरा है. इसकी बैटरी 3300एमएएच की है जो बढ़िया टॉकटाइम देती है. इसका वज़न 196 ग्राम है और यह 9.9 मिमी मोटा है. इसकी कीमत 16,999 रुपये है. ऐसस जे़नफोन की कीमत 6,999 रुपये है. यह मोटो ई को टक्कर देने के लिए बनाई गई है. ये सभी फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं.

Advertisement
Advertisement