
Asus ने नया स्मार्टफोन सीरीज ROG Phone 5s लॉन्च किया है. इस सीरीज में ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro को लॉन्च किया गया है. इन स्मार्टफोन्स को ROG Phone 5 और ROG Phone 5 Ultimate Edition का अपग्रेड वर्जन कहा जा सकता है.
ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro के प्रोसेसर में पिछले वर्जन के मुकाबले थोड़ा बदलाव किया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर का यूज किया गया है. ये प्रोसेसर पिछले वर्जन से ज्यादा बेहतर है. ये फोन स्पेशली गेमर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं.
Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro की कीमत
Asus ROG Phone 5s की कीमत TWD 29,990 (लगभग 80,000 रुपये) है. ये कीमत बेस वेरिएंट के लिए है. बेस वेरिएंट में 16GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है. दूसरे वेरिएंट में 18GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत TWD 33,990 (लगभग 90,000 रुपये) है. इसे फैंटम ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है.
ROG Phone 5s Pro की कीमत TWD 37,990 (लगभग 1,00,000 रुपये) है. ये कीमत इसके एकमात्र वेरिएंट 18GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए है. ये फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.
Asus ROG Phone 5s के स्पेसफिकेशन्स
Asus ROG Phone 5s में 6.78-इंच Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus के साथ दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और ये 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. इसमें HDR10 और HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर दिया गया है. इसके स्टोरेज को नहीं बढ़ाया जा सकता है.
फ्लैगशिप लेवल ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU दिया गया है. इसमें Android 11 बेस्ड ROG UI दिया गया है. रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 24-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 6000mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
ROG Phone 5s Pro के स्पेसिफिकेशन्स
जैसा की नाम से ही साफ है इसमें कई प्रो फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक सेकेंडरी PAMOLED ROG Vision डिस्प्ले फोन के बैक पर दिया गया है. ये डिस्प्ले डेट, टाइम, इनकमिंग कॉल्स, बैटरी चार्जिंग और दूसरे फीचर्स को दिखाता है. ये कलर डिस्प्ले है. इसमें गेम कंट्रोल दिया गया है. इससे आप गेम नेविगेट कर सकते हैं. बाकी स्पेसिफिकेशन्स ROG Phone 5s के जैसे ही है. इसके साथ AeroActive Cooler 5 दिया गया है.