scorecardresearch
 

Asus ROG Phone 5s सीरीज पावरफुल प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, 18GB तक का रैम ऑप्शन

Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro को लॉन्च कर दिया गया है. Asus के दोनों स्मार्टफोन्स कई खूबियों के साथ पेश किए गए हैं. इस सीरीज में 18GB तक का रैम ऑप्शन दिया गया है.

Advertisement
X
Asus ROG Phone 5s
Asus ROG Phone 5s
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ROG Phone 5s Pro में 18GB रैम
  • गेमर्स के लिए खास हैं ये स्मार्टफोन्स

Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे टॉप-एंड Snapdragon 888+ प्रोसेसर और Adreno 660 GPU के साथ लॉन्च किया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.78-इंच की full-HD+ Samsung AMOLED स्क्रीन दी गई है. 

Advertisement

Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro की कीमत

Asus ROG Phone 5s के बेस मॉडल की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. इस मॉडल में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है. 

दूसरी तरफ Asus ROG Phone 5s Pro की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है. कंपनी के इस गेमिंग स्मार्टफोन्स की सेल 18 फरवरी से होगी. इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जाएगा. Asus ROG Phone 5s को फैंटम ब्लैक और Storm White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जबकि ROG Phone 5s Pro को केवल Phantom Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

Advertisement

डुअल नैनो सिम पर चलने वाले Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro में Android 11 बेस्ड ROG UI दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.78-इंच की full-HD+ Samsung AMOLED स्क्रीन के साथ आते हैं. 

इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz का है. ये HDR10+ सपोर्ट और 1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन्स में 2.5D कर्व्ड ग्लास Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. 

ROG Phone 5s Pro के बैक पर छोटा PMOLED डिस्प्ले भी ROG Vision के साथ दिया गया है. जैसा की पहले बताया गया है दोनों स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर और Adreno 660 GPU दिया गया है. 

Asus ROG Phone 5s 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है जबकि ROG Phone 5s Pro 18GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. 

फोटोग्राफी की बात करें तो Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल Sony IMX686 सेंसर के साथ आता है. साथ में 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. 

Advertisement

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स में 24-मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है. इसके फ्रंट में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के अलावा एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है. इन स्मार्टफोन्स में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ AirTrigger 5 और ग्रिप प्रेस के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर्स दिए गए हैं. 

Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro में डुअल सेल 6,000mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement
Advertisement