scorecardresearch
 

ASUS ROG Phone 6 आज होगा भारत में लॉन्च, गेमर्स के लिए है खास, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

ASUS ROG Phone 6 Series Launch: आज गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 6 को लॉन्च किया जाएगा. इसे भारत में भी पेश किया जाएगा.

Advertisement
X
ASUS ROG Phone 6 Launch Event
ASUS ROG Phone 6 Launch Event
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 50 हजार रुपये से ज्यादा रह सकती है कीमत
  • फोन गेमर्स के लिए बनाया गया है खास

ASUS ग्लोबल मार्केट में लगातार गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है. ASUS ROG Phone को खास गेमर्स के लिए पेश किया जाता है. इस बार भी कंपनी अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 6 को लॉन्च करने वाली है. 

Advertisement

ASUS ROG Phone 6 सीरीज लॉन्च इवेंट आज यानी 5 जुलाई को 5:20 PM बजे से भारत में शुरू होगा. इस लाइव इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए देखा जा सकता है. 

ASUS ROG Phone 6 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

ASUS ROG Phone 6 सीरीज में ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, कई रिपोर्ट्स के अनुसार, ROG Phone 6 Ultimate Edition को भी इस सीरीज में लॉन्च किया जा सकता है. 

सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि कौन सा मॉडल किस स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा. लेकिन, ROG Phone के सभी मॉडल्स में कैमरा डिपार्टमेंट को छोड़कर एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Samsung ने लॉन्च किया Smart Upgrade Program, केवल 70 परसेंट देकर घर लाएं नया TV

Advertisement

ROG Phone 6 में 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन Full-HD+ रेज्योलूशन और 165Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दी जा सकती है. पिछले वर्जन में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया था. स्क्रीन नैरो बेजल डिजाइन के साथ आ सकता है. 

डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर 18GB तक के रैम के साथ दिया जा सकता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का हो सकता है. फोन में 6,000mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी जा सकती है. 

ASUS ROG Phone 6 की कीमत

ASUS ROG Phone 6 की कीमत लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगी. एक लीक के अनुसार इसकी कीमत 799 यूरो (लगभग 65,703 रुपये) हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement