ताइवान की स्मार्टफोनमेकर कंपनी Asus गुरुवार को अपने होमलैंड में Zenfone 2 का नया वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. हालांकि इस फोन के कई वेरिएंड पहले से बाजार में मौजूद हैं, लेकिन 4GB रैम और 128GB मेमोरी के साथ यह नया वर्जन अब तक का सबसे बेस्ट मॉडल साबित होने वाला है.
गुरुवार सुबह 10 बजे कंपनी Asus Zenfone 2 ZE551ML को लॉन्च करने वाली है. स्थानीय बाजार में इसकी कीमत €345 यानी करीब 24,900 रुपये होगी. Intel Atom Z3580 चिप से लैस इस फोन में 5.5" का डिस्पले लगा है.
गौरतलब है कि कंपनी ने इसी साल मार्च महीने में Zenfone 2 को लॉन्च किया था. तब से अब तक फोन के 16, 32 और 64GB वर्जन बाजार में आ चुके हैं. इन सभी मॉडल में microSD कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ाने की भी सुविधा है.
Zenfone 2 ZE551ML का ब्योरा:
डिस्पले: 5.5" 1080p
ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप
कैमरा: 13MP रीयर
चिपसेट: Intel Atom Z3580
मेमोरी: 128GB
रैम: 4GB