scorecardresearch
 

आने और छाने को तैयार असूस जेनफोन 2

असूस ने अपने नए 'जेनफोन 2' स्मार्टफोन का टीजर रिलीज किया है. यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. हालांकि अभी कोई तारीख नहीं बताई गई है.असूस इंडिया ने अपने फेसबुक पेज पर बुधवार को यह तस्वीर साझा की.

Advertisement
X
असूस जेनफोन 2
असूस जेनफोन 2

असूस ने अपने नए 'जेनफोन 2' स्मार्टफोन का टीजर रिलीज किया है. यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. हालांकि अभी कोई तारीख नहीं बताई गई है.असूस इंडिया ने अपने फेसबुक पेज पर बुधवार को यह तस्वीर साझा की. स्‍टूडेंट्स के लिए पांच किफायती स्‍मार्टफोन

Advertisement

पोस्ट में असूस ने इसे 'फ्लैगशिप डिस्ट्रॉयर' लिखा, जिससे साफ है कि कंपनी भारत में इस फोन से बड़ी अपेक्षाएं रखती है. हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च की तारीख नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन इस साल के दूसरे क्वार्टर में रिलीज हो सकता है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे फ्लिपकार्ट पर ही बेचेगी. धमाल मचाने आ रहा है HTC का वन E9+ फैबलेट

फोन का शुरुआती मॉजल 4जीबी रैम वाला हो सकता है. फोन की स्क्रीन 5.5 इंच फुल एचडी होगी और डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सल का होगा. वहीं प्रोसेसर 2.3 गीगाहर्ट्स क्वॉड-कोर इंटेल एटम का होगा. इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी का होगा. रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा. वहीं बैटरी भी 3000 mAh की होगी.

Advertisement
Advertisement