scorecardresearch
 

ZenFone Live रिव्यू: क्या आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए? पढ़ें आज तक का रिव्यू

ZenFone Live में 5 इंच की 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो वाकई ब्राइट है और इसका टच भी बेहतरीन है. आपको यूज करने में मजा आएगा. स्क्रीन रिजोलुशन एचडी है और स्क्रीन की साइज कम है ऐसे में ये ज्यादा बेहतर दिखती है.

Advertisement
X
Asus ZenFone Live
Asus ZenFone Live

Advertisement

Asus ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक बजट स्मार्टफोन ZenFone Live लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें लाइव वीडियोज के लिए इन बिल्ट ब्यूटिफिकेशन फीचर दिया गया है. ऐसा लगता है जैसे इस स्मार्टफोन को इसलि लॉन्च किया गया है क्योंकि कंपनी इसके डिवाइस के जरिए लाइव ब्यूटिफिकेशन फीचर्स लाना चाहती थी.

रिव्यू के दौरान हमने यह पाया कि इस स्मार्टफोन को सिर्फ इसलिए लॉन्च किया गया है कि कंपनी इसमें लाइव ब्यूटिकेशन दिया है.

इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक यह है कि यह छोटा और हल्का है.

ZenFone Live का आज तक रिव्यू

डिजाइन
ZenFone Live की बॉडी प्लास्टिक की बनी है और अगर आपको छोटी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन यूज करना हो तो इसके लिए यह बेहतर स्मार्टफोन है. मेटल फिनिश वाले इस स्मार्टफोन को दूर से देखकर कोई भी धोखा खा सकता है कि यह मेटल स्मार्टफोन है.

Advertisement

मेटल युनिबॉडी न होने के बावजूद भी इसकी बिल्ड क्वॉलिटी शानदार है. एक हाथ से यूज करने के लिए तो यह जबरदस्त है. इन दिनों ज्यादातर कंपनियां बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, ऐसे में Asus का यह डिवाइस कुछ लोगों को जरूर पसंद आएगा. यह छोटा होने के साथ साथ पतला भी है, इसलिए अच्छी फील देता है.

 

 

स्पीकर ग्रिल फोन के नीचे है जबकि एंटेना बैंड इसके ऊपर की तरफ है.

डिस्प्ले
ZenFone Live में 5 इंच की 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो वाकई ब्राइट है और इसका टच भी बेहतरीन है. आपको यूज करने में मजा आएगा. स्क्रीन रिजोलुशन एचडी है और स्क्रीन की साइज कम है ऐसे में ये ज्यादा बेहतर दिखती है.

 

 

कैमरा डिपार्टमेंट
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर पिक्सल मास्टर कैमरा दिया गया जिसका अपर्चर f/2.0 है. सेल्फी के लिए इमें 1.4 माइक्रॉन पिक्सल सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.2 है और इसमें सॉफ्ट लाइड एलईडी फ्लैश दिया गया है. आपको बता दें कि इसमें लगा लेंस 82 डिग्री वाइड एंगल है.

 

 

इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे ने हमें प्रभावित किया है. खासकर इसमें दिए जाने वाले ब्यूटिफिकेशन फीचर्स रियल टाइम लाइव के लिए इस सेग्मेंट के हिसाब से काफी बहतर हैं. हालांकि ब्यूटिफिकेशन फीचर्स से क्लिक की गई सेल्फी में चेहरे अजीब से लगते हैं, मशीन जैसे.

Advertisement

 

 

हालांकि अगर आप हेवी यूजर हैं यानी स्मार्टफोन में गेमिंग करते हैं, फिल्में देखते हैं और ज्यादा स्पेस वाले ऐप यूज करते हैं तो शायद यह स्मार्टफोन आपको निराश करे. क्योंकि इसमें दिए गए स्पेसिफिकेशन मिड रेंज ही हैं.

लाइव ब्यूटिफिकेशन फीचर
कंपनी ने लॉन्च के दौरान इस फीचर को काफी प्रमुखता दी, लेकिन क्या सच में यह खास है? अगर सोशल मीडिया पर लाइव जाने की आदत है आपको, न सिर्फ फेसबुक बल्कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी आप लगातार लाइव जाते हैं तो इस स्मार्टफोन में आपके लिए कई चीजें खास हैं. अमूमन लाइव स्ट्रीमिंग के समय आप अपने चेहरे के साथ ज्यादा प्रयोग नहीं कर सकते. लेकिन इसमें दिए गए फीचर यानी रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन फीचर से स्किन टोन बदल सकते हैं. लेकिन ये आर्टिफिशियल लगते हैं.

 

 

परफॉर्मेंस
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें 64 बिट का क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 400 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है जो लगभग चार साल पुराना ह जिसकी स्पीड 1.5GHz है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.

स्पेसिफिकेशन दमदार न होने की वजह से परफॉर्मेंस के मामले में इस स्मार्टफोन ने हमें काफी निराश किया है. भारी ऐप चलाने में मशक्कत करनी होती है और मल्टीटास्किंग करना काफी परेशानी भरा है. इतना ही नहीं इसमें एंड्रॉयड के पुराने वर्जन मार्शमैलो बेस्ड ZenUI पर चलता है. हालांकि इसमें कई छोटे काम के फीचर्स जरूर हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं. लेकिन ओवरऑल परफॉर्मेंस के मामले में यह स्मार्टफोन निराश करता है.

Advertisement

बैटरी
इस स्मार्टफोन में 2,650mAh की बैटरी दी गई है जिसमें हमें काफी प्रभावित किया है. मिक्स्ड यूज करके इसे पूरे दिन आराम से चलाया जा सकता है जिसके बाद भी इसमें कुछ बैटरी बची रहेगी.

कुल मिलाकर इस सेग्मेंट के हिसाब से यह ZenFone LIVE ने हमें प्रभावित नहीं किया. हालांकि हमने जैसा ऊपर बताया है इसमें कई खासियतें भी हैं, लेकिन इसमें कुछ चीजों का न होने इसे बाजार में पीछे कर सकता है. कंपनी इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा मेटल बॉडी, एंड्रयड का नया वर्जन और नया प्रोसेसर देती तो बात कुछ और ही होती.

आज तक रेटिंग – 2.5/5

Advertisement
Advertisement