Asus ने अपने दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स ZenFone Max M1 और ZenFone Lite L1 की कीमत भारत में कम कर दी है. अब ग्राहक एसुस ZenFone Max M1 को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं, इस स्मार्टफोन की पुरानी कीमत 8,999 रुपये थी. यानी यहां 2,000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा.
दूसरी तरफ ZenFone Lite L1 की बात करें तो इसे ग्राहक अब 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी पुरानी कीमत 6,999 रुपये थी. Asus के ये दोनों ही डिवाइसेज फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं. ग्राहक नई कीमतों में इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
ZenFone Max M1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है. इस डिवाइस में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है. यहां 1440 x 720 रिजोल्यूशन के साथ स्टैंडर्ड 5.45-इंच फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है. यहां ग्राहकों को एंड्रॉयड 8 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा.
यहां बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो यहां रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. साथ ही यहां बैक में PDAF का सपोर्ट भी दिया गया है.
वहीं दूसरी तरफ अगर Asus ZenFone Lite L1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां भी ग्राहकों को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,000mAh की है और यहां 5.45-इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है. इस डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है.
इसमें फेस अनलॉक का भी सपोर्ट ग्राहकों के लिए दिया गया है. इसमें दो सिम स्लॉट दिए गए हैं. साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है.