scorecardresearch
 

डुअल कैमरे वाला ZenFone Max Plus (M1) लॉन्च, जानें खूबियां

Asus ने अपने नए स्मार्टफोन ZenFone Max Plus (M1) को लॉन्च कर दिया है. इसे आधिकारिक तौर पर रूस में लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफोन में 18:9 वाला डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने चीन में बेजल लेस डिस्प्ले वाला Pegasus 4S लॉन्च किया था.

Advertisement
X
ZenFone Max Plus (M1)
ZenFone Max Plus (M1)

Advertisement

Asus ने अपने नए स्मार्टफोन ZenFone Max Plus (M1) को लॉन्च कर दिया है. इसे आधिकारिक तौर पर रूस में लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफोन में 18:9 वाला डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने चीन में बेजल लेस डिस्प्ले वाला Pegasus 4S लॉन्च किया था.

sus ZenFone Max Plus (M1) में 5.7-इंच फुल-HD+ (1080x2160 पिक्सल)  IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB या 3GB रैम के साथ MediaTek MT6750T प्रोसेसर दिया गया है. इसे दो स्टोरेज ऑप्शन- 16GB और 32GB में पेश किया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 4130mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्स के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें यूजर्स को स्किन टोनिंग, स्मूदिंग, लाइटनिंग और आई करेक्शन जैसे सेल्फी को बेहतर बनाने वाले प्री-लोडेड फीचर्स भी मिलेंगे.

Advertisement

ZenFone Max Plus (M1) आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगट बेस्ड ZenUI पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, A-GPS और माइक्रो-USB पोर्ट मोजूद है. इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement