scorecardresearch
 

Asus ZenFone AR Review: ‘दूसरी दुनिया में ले जाने वाला स्मार्टफोन’

Asus ZenFone AR हाई एंड स्मार्टफोन है और इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि यह एक साल पुराना प्रोसेसर है, लेकिन यह स्टेबल है. एक वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Advertisement
X
ZenFone AR
ZenFone AR

Advertisement

ताइवान की कंपनी Asus का एक स्मार्टफोन है जिसे कुछ महीने ही पहले भारत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन का नाम Zenfone AR है. यह आम हाई एंड स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि यह ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड (AR) स्मार्टफोन है और इसी वजह से इसमें कई खासियतें जुड़ गई हैं और यह कस्टमर्स को एक अलग अनुभव देने का दावा करता है. आइए इस स्मार्टफोन के रिव्यू में जानते हैं कि यह कंपनी के दावों पर कितना खरा उतरता है और आपको स्मार्टफोन खरीदना चाहिए या नहीं.

हमो इस रिव्यू में खासतौर पर यह भी बताएंगे कि अगर इस स्मार्टफोन और गूगल वर्चुअल रियलिटी हेडसेट डेड्रीम का इस्तेमाल करते हुए आपको वर्चुअल वर्ल्ड में जाना है तो आपके लिए कैसे अनुभव होगा. हमने इसे गूगल डेड्रीम के साथ काफी इस्तेमाल किया है.

Advertisement

यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें गूगल टैंगो प्रोजेक्ट सपोर्ट दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें वर्चुअल रियलिटी का भी सपोर्ट दिया गया है.   

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

ZenFone AR सॉलिड बिल्ड क्वॉलिटी वाला स्मार्टफोन है और कैमरा मॉड्यूल आकर्षक लगता है और यह इसे दूसरों से अलग करता है. होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इसकी बॉडी Phab 2 Pro जैसी ही है. रियर पैनल लेदर फिनिश का है जिससे होल्ड करना काफी आसान है और ग्रिप अच्छी रहती है. 

फोन के नीचे की तरफ USB Type C पोर्ट है. ZenFone AR की बॉडी ऐसी है कि इसमे स्क्रैच पता नहीं चलता जो अच्छी बात है. कुल मिला कर डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में यह स्मार्टफोन इस सेग्मेंट के दूसरे डिवाइस से अलग दिखता है और इसके लिए इसमें दिया गया लेदर डिजाइन और जटिल कैमरा मॉड्यूल है जो मेटल सर्फेस पर दी गई है.

डिस्प्ले

ZenFone AR में 5.7 इंच की WQHD डिस्प्ले दी गई है पैनल सुपर एमोलेड है और खास बात ये है कि इसकी डिस्प्ले ज्यादा सैचुरेटेड नहीं है. Galaxy S8 से इसकी डिस्प्ले बेहतर नहीं है, लेकिन कलर अच्छे लगते हैं. सूरज की रौशनी में इसकी स्क्रीन के कॉन्टेंट आप आसानी से पढ़ सकते हैं. चूंकि यह स्मार्टफोन वर्चुअल रियलिटी बेस्ड है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए बनाया गया है, इसलिए इसकी स्क्रीन का असली मजा आपको VR हेडसेट में मिलेगा. इस रिव्यू में हम आगे बताएंगे कि यह स्मार्टफोन गूगल के वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के साथ यह कैसा काम करता है.

Advertisement

परफॉर्मेंस

Asus ZenFone AR हाई एंड स्मार्टफोन है और इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि यह एक साल पुराना प्रोसेसर है, लेकिन यह स्टेबल है. एक वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.  यह स्मार्टफोन लैग नहीं करता और हैंग नहीं करता. एक ऐप से दूसरे ऐप में जाना आसान है. कई हाई एंड गेमिंग कर सकते हैं कोई लैग नहीं होगा. इसकी खासियत ये है कि आप वर्चुअल रियलिटी गेम्स इंस्टॉल करके हेडसेट लगाकर गेमिंग कर सकते हैं आपको एक अलग अनुभव मिलेगा. हालांकि वीआर हेडसेट में आधे घंटे तक आप चला रहे हैं तो यह स्मार्टफोन गर्म होता है. कुल मिलाकर यह अच्छे परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है और इसमें दिया गया यूजर इंटरफेस कंपनी का कस्टम है, इसलिए शायद आपको पसंद न आए. निजी तौर पर यह यूजर इंटरफेस थोड़ा परेशान करने वाला है.

कैमरा

Asus ZenFone AR में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है. इसके साथ ही इसमें 4-ऐक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है.  हमने इस स्मार्टफोन को यूज किया है एक बात साफ ही इसमें दिया गया कैमरा मॉड्यूल पावरफुल है अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है. कलर रिप्रोडक्शन बढ़िया है और इसमें दिए गए टैंगो ऐरे की वजह से फोटो क्लिक करने के बाद आप फोटो के बैकग्राउंड और फोरग्राउंड फोकस को मैनेज कर सकते हैं.

Advertisement

अच्छी लाइट हो या आप बाहर फोटोग्राफी कर रहे हैं तो आप अपनी प्रोफेशलन स्किल के साथ इससे डीएसएलआर की तरह ही इमेज क्लिक कर सकते हैं. फोटोज में अच्छी डीटेलिंग देखने को मिलेगी, लेकिन कम रौशनी में हमें इसके कैमरे ने थोड़ा निराश किया है.

ZenFone AR का वर्चुअल रियलिटी रिव्यू विकास कुमार के द्वारा

मैं यह मानकर चल रहा हूँ कि आप 360 डिग्री फ़ोटो/वीडियो देख चुके होंगे. अगर नहीं देखा है तो देख लीजिए. यूट्यूब पर 360 डिग्री फ़ोटो/वीडियो लिखकर सर्च कीजिए, मिल जाएगा.

पिछले कुछ समय से इस फ़ीचर ने बड़ी तेज़ी से अपनी पहुँच दुनियाभर में बनाई है.असल में इस फ़ीचर की वजह से वीडियो/फोटो देखने वाला उस स्थान पर मौजूद होने जैसा फ़ील करने करने लगता है. वो केवल दर्शक नहीं रहता.वो वीडियो या फोटो को केवल देख नहीं रहा होता है, वो उस वीडियो फोटो को महसूस कर रहा होता है.

इस अहसास को आपने तब-तब फ़ील किया होगा जब आपने 60 डिग्री फ़ोटो/वीडियो को अपने लैपटौप/कम्यूटर पर माउस की मदद से या मोबाइल पर अपनी ऊँगली से घुमा-घुमाकर देखा होगा लेकिन अब इससे आगे की चीज़ आ चुकी है.और ये वो चीज़ है जो 60 डिग्री फ़ोटो/वीडियो देखने का तरीक़ा और उसका अहसास ही बदल देगी या कहें कि बदल रही है.जिस तरीक़े से 60 डिग्री फ़ोटो/वीडियो सोशाल मीडिया पर लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ उसी तेज़ी से यह नया डिवाइस भी लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.

Advertisement

तो चलिए, आपको इस खिलौने (डिवाइस) से मिलवाते हैं और आपको अपना अनुभव बताने की कोशिश करते है.इस डिवाइस को VR Headset (वीआर हेडसेट) कहते हैं. वीआर का मतलब है वर्चुअल रियलिटी, और वर्चुअल रियलिटी मतलब कि एक ऐसी सच्चाई जो वास्तविक नहीं है लेकिन है. इस सच्चाई को आप महसूस कर सकते हैं.

तो जब आप इस हेडसेट को पहनकर और इसकी मदद से कोई 60 डिग्री फ़ोटो/वीडियो देखते हैं तो आप फ़ील करते हैं कि आप इस परिवेश में पहुँच चुके हैं जहाँ का वीडियो है. आप अपने आपको उस हालात के बीच ख़ुद को पाते हैं.

पिछले एक हफ़्ते मैंने ऐसे ही एक वीआर हेडसेट को इस्तेमाल किया और उसकी मदद से कई सारे 60 डिग्री फ़ोटो/वीडियो देखे. गूगल के इस हेडसेट के साथ आपको एक रिमोट जैसी चीज़ भी मिलती है जिसकी मदद से आप हेडसेट पहने-पहने ही वीडियो आगे-पीछे कर लेते हैं. नया वीडियो प्ले कर लेते हैं. इस हेडसेट से पहले जो वीआर हेडसेट के साथ ऐसा कोई कण्ट्रोलर नहीं मिलता था जिससे थोड़ी परेशानी होती है क्योंकि अगर आपने एक वीडियो देख लिया है तो दूसरे के लिए आपको हेडसेट से मोबाइल निकालकर दूसरा वीडियो लगाना होता था जो कि बहुत ही झेलाऊ काम है.

Advertisement

लेकिन गूगल के इस हेडसेट और वीआर ऐप की मदद से 60 डिग्री फ़ोटो/वीडियो देखना एक अलग अनुभव ही देता है. मैंने एक बार हेडसेट लगाया तो अगले दो घंटे तक एक के बाद एक 60 डिग्री वीडियो देखता गया.गूगल के हेडसेट के साथ मैंने आसूस का फ़ोन इस्तेमाल किया जिसमें वीआर ऐप प्रिलोडेड था. इन सब का अनुभव आपको ZenFone AR के साथ बेहतरीन मिलेगा.

यह ऐप सभी स्मार्टफ़ोन में नहीं चलता.

अगर अनुभव की बात करूँ तो वो शानदार था. मैंने हिमालय के पास के एक गाँव की कहानी देखी और देखते हुए ऐसा लगा कि मैं मुनिरका के अपने कमरे में ना होकर उनके बीच हूँ.

अगर आपने कभी अपने बचपन में बाइस्कोप देखी होगी तो आप इसे बिलकुल वैसा ही समझिए.बस उसमें केवल फटो चलती थीं और इसमें फ़ोटो के साथ-साथ वीडियो भी चलता है.आप सुन भी सकते हैं.लेकिन देखने का तरीक़ा क़रीब-क़रीब वैसा ही है.

मैंने यह अनुभव किया कि देखने के दौरान फ़ोन बहुत गरम हो जाता है. 60 डिग्री फ़ोटो/वीडियो देखने के लिए आपको इंटरनेट की स्पीड भी ठीक चाहिए होती है.अगर इंटरनेट का स्पीड ठीक नहीं है और फुल एचडी में नहीं देख पा रहे हैं तो आप उस मंज़र को अच्छे से महसूस नहीं कर पाएँगे. इसलिए अगर आप इसे आज़माना चाहते हैं तो इसका ख्याल रखिए.

Advertisement

दूसरी बात, मैंने यह भी फ़ील किया कि इस माध्यम से अच्छे वीडियो की कमी अभी भी है. ज़्यादातर वीडियो या अच्छे वीडियो अंग्रेज़ी में ही हैं लेकिन मेरा मानना है कि जैसे-जैसे यह माध्यम फैलेगा वैसे-वैसे कंटेंट की कमी दूर हो जाएगी.

कुल मिलाकर मैं यह कहना चाहता हूँ कि गूगल के वीआर हेडसेट, कंट्रोलर और वीआर ऐप की मदद से 60 डिग्री फ़ोटो/वीडियो देखने का मेरा अपना अनुभव शानदार रहा और मैं इस फ़ीचर/डिवाइस को क्रांतिकारी मानता हूँ जो आने वाले वक़्त में हमारे-आपके वीडियो देखने का तरीक़ा बदलकर रख देगा. Asus ZenFone AR के साथ ये संभव है

अगर आप पढ़ते हुए यहाँ तक आ गाए हैं तो इसका साफ़ अर्थ यह है कि आपकी रूचि है तो साहब इसे एक बार आज़माइए और फिर आपका अनुभव कैसा रहा यह भी साझा कीजिए.

Asus ZenFone AR रेटिंग: 7.5/10

Advertisement
Advertisement