ऐसुस ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. ZenFone 3 Max, इसके दो वैरिएंट्स हैं. पहले वैरिएंट में 1.25GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर है जैबकि दूसरे में क्वॉल्कॉम ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. हालांकि दोनों वैरिएंट्स में 3GB ही रैम दिए गए हैं.
ZC520TL मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है जबकि ZC553KL की कीमत 17,999 रुपये है. इन दोनों की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट सहित स्टोर्स में भी की जाएगी. दोनों स्मार्टफोन चार कलर वैरिएंट- ग्लैशियर, सिल्वर, सैंड गोल्ड और टाइटैनियम में उपलब्ध होंगे.
दोनों स्मार्टफोन्स की इंटरनल मेमोरी 32GB की होगी लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इन्हें बढ़ाया जा सकता है. एक की स्क्रीन 5.2 इंच की है जबकि दूसरी 5.5 इंच की है जिसका रिजोलुशन 1080p है.
फोटोग्राफी के लिए ZenFone 3 Max में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और लेजर ऑटो फोकस जैसे फीचर्स भी हैं. दूसरे वैरिएंट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए पहले में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जबकि दूसरे में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
दोनों वैरिएंट्स एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर बने ZenUI 3.0 पर चलता हैं इसकी बैटरी 4,100mAh की है. कंपनी का दावा है कि यह 38 दिन की स्टैंडबाइ बैकअप दे सकती है.
इन सब के अलावा एक खास फीचर भी है जिसके जरिए इन स्मार्टफोन से किसी दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं. इसे रिवर्स चार्जिंग भी कहा जाता है. इन मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन के साथ ओटीजी केबल भी मिलता है.