scorecardresearch
 

आपकी स्क्रीन कोई रिकॉर्ड कर रहा होगा और आपको पता भी नहीं चलेगा!

हैकर्स/अटैकर्स आसानी से स्क्रीन और ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. अब ये काफी गंभीर है और चौंकाने वाला भी, क्योंकि अगर किसी ने आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन और ऑडियो रिकॉर्ड कर ली है तो काफी मुश्किल हो सकती है आपको. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर मैलवेयर अटैक नया नहीं है. हालांकि ज्यादातर अटैक वैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर होते हैं जिनमें पुराने वर्जन के मोबाइल ओएस होते हैं. लेकिन एक ऐसी प्रॉब्लम है जिसकी वजह से लेटेस्ट एंड्रॉयड जैसे नूगट, मार्शमैलो और लॉलीपॉप एंड्रॉयड यूजर्स को परेशान कर सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक तीन चौथाई से ज्यादा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक खामी है जिसका फायदा उठा कर हैकर्स/अटैकर्स आसानी से स्क्रीन और ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. अब ये काफी गंभीर है और चौंकाने वाला भी, क्योंकि अगर किसी ने आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन और ऑडियो रिकॉर्ड कर ली है तो काफी मुश्किल हो सकती है आपको.  

एंड्रॉयड के कुछ वर्जन जैसे लॉलीपॉप, मार्शमैलो और नूगट में मीडियाप्रोजेक्शन सर्विस दी गई होती है और इसे ही इस्तेमाल करके अटैकर्स आपके स्मार्टफोन में सेंध लगा सकते हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन यानी Oreo में यह खामी नहीं है, लेकिन अभी दुनिया में कुछ ही ऐसे स्मार्टफोन्स में है जिनमें Oreo दिया गया है.

Advertisement

MWR लैब्स के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने यह पाया है कि

कभी भी आपके मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड होने से पहले आपको एक पॉप अप मिलता है जिसमें बताया जाता है कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू होने वाली है. लेकिन MWR सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने पाया है कि एंड्रॉयड की इस खामी की वजह से अटैकर उस पॉप अप में कुछ टेक्स्ट जोड़ कर ऐसा बना सकते हैं जिससे आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्ड हो रही है.  

एंड्रॉयड में दिया गया मीडियाप्रोजेक्शन सर्विस काफी पहले से है, लेकिन गूगल ने लॉलीपॉप के साथ इसे सभी के लिए ओपन कर दिया था और इसे यूजर परमिशन से सिक्योर भी नहीं किया.

MWR लैब्स ने इस बारे में विस्तार से बताया है कि आखिर यह काम कैसे करता है और इसके दूसरे खतरे क्या हैं. इस एजेंसी के मुताबिक फिलहाल साफ नहीं है कि गूगल इसे ठीक करने के लिए कब तक पैच लाता है. गूगल ने इसो मामले पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है.

Advertisement
Advertisement