scorecardresearch
 

गैजेट लवर्स के लिए क्या खास होगा बर्लिन IFA 2014 में...

गैजेट की दुनिया के सबसे बड़े मेले IFA 2014 को लेकर बर्लिन सज चुका है. 5 सितम्बर से IFA शुरू होने वाला है. हमेशा की तरह इस साल भी दुनिया की बड़ी और मशहूर टेक कंपनियां इस आयोजन में अपने बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

Advertisement
X
IFA 2014 में मंगलवार को सैमसंग ने नोट 4 लॉन्च् किया
IFA 2014 में मंगलवार को सैमसंग ने नोट 4 लॉन्च् किया

गैजेट की दुनिया के सबसे बड़े मेले IFA 2014 को लेकर बर्लिन सज चुका है. 5 सितम्बर से IFA शुरू होने वाला है. हमेशा की तरह इस साल भी दुनिया की बड़ी और मशहूर टेक कंपनियां इस आयोजन में अपने बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. सैमसंग, सोनी, नोकिया/माइक्रोसॉफ्ट, एचटीसी, एसर, लेनोवो के साथ ही आसुस और हुआवे हर किसी के पास टेक लवर्स के लिए कुछ खास है. इनमें कुछ कंपनियां इस दौरान अपने फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने वाली हैं, जबकि कुछ कम कीमत में बेहतरीन गजेट्स पेश करने वाली हैं.

Advertisement

सैमसंग- भारतीय स्मार्टफोन बाजार की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग के पिटारे में आईएफए के लिए इस बार फैबलेट Galaxy Note 4 है, जिसे कंपनी ने मंगलवार शाम को लॉन्च कर दिया. यह इस पूरे समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण भी रहा है. इसके अलावा कंपनी कुछ और गैजेट्स लॉन्च करने वाली है, जिसमें गैलेक्सी गियर स्मार्ट वाच खास होगी. खबरों के मुताबिक नए स्मार्टवॉच में सिम कार्ड का स्लॉट भी दिया जाएगा. इस स्मार्टवॉच में फोन कॉल की सुविधा के साथ ही इंटरनेट ब्राउजिंग की भी सुविधा होगी. यही नहीं, खबर है कि सैमसंग गूगल ग्लास को टक्कर देने के लिए गियर ग्लास भी लॉन्च कर सकता है.

सोनी- सैमसंग को देख सोनी भी इस बार पीछे नहीं रहना चाहता. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी फ्लैगशिप फोन सीरीज Xperia Z का तीसरा मॉडल Z3 लांच करेगी. इस फोन का एक मिनी वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा. सोनी ने Xperia Z सीरीज का पहला मॉडल Z1 भी बर्लिन में ही लॉन्च किया था. बहरहाल, इन दोनों स्मार्टफोन के अलावा कंपनी नई स्मार्टवॉच या फिटनेस ट्रैकर भी लांच कर सकती है. सोनी Xperia Z टैबलेट की तीसरी पीढ़ी Z3 और Z3 मिनी को भी लांच कर सकती है.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट/नोकिया- कम दाम में ज्यादा फीचर्स की चाहत रखने वाले ग्राहकों को लुभाने के लिए नोकिया लुमिया 730 और लुमिया 830 लॉन्च करेगी. लूमिया 730 जहां एक बजट फोन होगा, वहीं 830 एक हार्ड एंड फीचर वाला फोन होगा. दोनों ही फोन की कीमत 15-25 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

हुआवे और आसुस- आईएफए 2014 में हुआवे एक मिड रेंज स्मार्टफोन लांच करेगा, जिसमें स्मार्टफोन वाले फीचर होंगे. इस फोन का नाम एसेंड मेट-7 हो सकता है. आसुस भी इस समारोह में अपने कई नए उत्पाद लॉन्च कर सकता है. इनमें सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन और टैबलेट होंगे.

इनके अलावा एचटीसी, एसर, लेनोवो और मोटोरोला जैसी कंपनियां भी अपने कुछ नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement