नोकिया ने अपने फोन्स फैन फेस्टिवल को आगे बढ़ाया था, हालांकि आज इस सेल का आखिरी दिन है. नोकिया के इस सेल के दौरान ग्राहकों को Nokia 6.1 Plus, Nokia 7.1, Nokia 8.1 और Nokia 8 Sirocco के स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. यहां देखें ऑफर्स की लिस्ट.
Nokia 6.1 Plus
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो ‘FANFESTIVAL’ प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर 1,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. ये डिस्काउंट 4GB रैम और 6GB रैम दोनों वेरिएंट्स पर है. इस प्रोमोकोड को यूज किए जाने पर 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो जाएगी.
इसके अलावा ग्राहक 2,000 रुपये का कैशबैक और एयरटेल की ओर से 240GB डेटा भी प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि ये कैशबैक 40 महीने तक हर महीने 50 रुपये के वाउचर के रूप में मिलेगा. साथ ही इसके लिए 199 रुपये, 249 रुपये या 448 रुपये के प्लान का रिचार्ज कराना होगा. वहीं फ्री डेटा 12 रिचार्ज के दौरान 20GB के फॉर्म में मिलेगा.
Nokia 7.1
इस स्मार्टफोन पर भी ‘FANFESTIVAL’ प्रोमोकोड यूज करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा. इस प्रोमोकोड के बाद नोकिया के इस स्मार्टफोन को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा ग्राहक एयरटेल के ऑपरेटर ऑफर का भी लाभ ले सकेंगे. प्रीपेड ग्राहकों को 199 रुपये वाले प्लान में 1TB डेटा और पोस्टपेड ग्राहकों को 120GB डेटा के अलावा 3 महीने तक नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन 499 रुपये वाले प्लान में मिलेगा.
Nokia 8 Sirocco
इस स्मार्टफोन के साथ भी ग्राहक 1,000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए ग्राहकों को ‘FANFESTIVAL’ प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. प्रोमोकोड इस्तेमाल करने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपये हो जाएगी. साथ ही ग्राहकों को एयरटेल की तरफ से 120GB फ्री 4G डेटा का लाभ भी मिलेगा.
Nokia 8.1
सबसे ज्यादा डिस्काउंट ग्राहकों को इसी स्मार्टफोन के साथ दिया जा रहा है. ग्राहक इस पर ‘FAN6000’ प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर 6,000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. ये डिस्काउंट Nokia 8.1 के 4GB रैम वेरिएंट पर मिलेगा. वहीं ‘FAN4000’ प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर Nokia 8.1 के 6GB रैम वेरिएंट पर 4,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है. प्रोमोकोड इस्तेमाल किए जाने के बाद 4GB रैम वेरिएंट को 21,999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
इसके अलावा एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों को 199 रुपये वाले प्लान पर 1TB फ्री 4G डेटा और पोस्टपेड यूजर्स को 120GB डेटा, 3 महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन और 499 रुपये के प्लान पर 1 साल के लिए ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा.