scorecardresearch
 

फोन का हिस्सा नहीं माना जाएगा बैटरी चार्जर: कोर्ट

टैक्स लगाने के संदर्भ में बैटरी चार्जर को फोन का समेकित (इंटीग्रेटेड) हिस्सा नहीं माना जा सकता, बल्कि यह अलग प्रोडक्ट है जिसे अलग से बेचा जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने यह व्यवस्था दी है.

Advertisement
X
Phone charger
Phone charger

टैक्स लगाने के संदर्भ में बैटरी चार्जर को फोन का समेकित (इंटीग्रेटेड) हिस्सा नहीं माना जा सकता, बल्कि यह अलग प्रोडक्ट है जिसे अलग से बेचा जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने यह व्यवस्था दी है.

Advertisement

न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय और न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर की बेंच ने इस व्यवस्था के साथ ही पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया. हाई कोर्ट ने नोकिया इंडिया प्रा. लि. के इस तर्क को स्वीकार कर लिया था कि सेल फोन का बैटरी चार्जर एक समेकित पैकेज के रूप में बेचा जाता है और चार्जर को कर की रियायती दर से अलग नहीं किया जा सकता. इस फोन में बैटरी नहीं 'बैटरा' है

शीर्ष अदालत ने मूल्य संवर्धित कर न्यायाधिकरण के उस फैसले को सही ठहराया जिसमें हैंड सेट और चार्जर को अलग अलग उपकरण मानने के कर अधिकारियों के फैसले से सहमति जताई गई थी. न्यायाधीशों ने कहा कि कर निर्धारण प्राधिकार, अपील प्राधिकार और न्यायाधिकरण ने सही व्यवस्था दी है कि मोबाइल फोन का चार्जर सेल फोन का अतिरिक्त यंत्र है और वह सेल फोन का हिस्सा नहीं है.

Advertisement

न्यायालय ने कर से संबंधित मामले में यह व्यवस्था दी और कहा कि न्यायाधिकरण ने इस तथ्य का संज्ञान लिया कि नोकिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी हमेशा ही मोबाइल बैटरी चार्जर को अतिरिक्त यंत्र की श्रेणी में रखती है जिसका मतलब यह हुआ कि सामान्य बोलचाल में मोबाइल बैटरी चार्जर अतिरिक्त यंत्र ही समझा जाता है.

 

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement