scorecardresearch
 

Micromax के सस्ते 4G स्मार्टफोन्स भारत में मचाएंगे धूम, 50-60 लाख यूनिट्स बेचना कंपनी का लक्ष्य

माइक्रोमैक्स जल्द अपने सस्ते 4G स्मार्टफोन्स को बाजार में लॉन्च करने जा रही है और कंपनी इसके अच्छे सेल की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
Bharat हैंडसेट्स के 50-60 लाख यूनिट्स बेचेगी Micromax
Bharat हैंडसेट्स के 50-60 लाख यूनिट्स बेचेगी Micromax

Advertisement

घरेलु फोन निर्माता Micromax अपने जल्द आने वाले सस्ते स्मार्टफोन Bharat 1 और Bharat 2 के 50-60 लाख यूनिट्स को अगले 5-6 महीने के भीतर बेचने का लक्ष्य बना कर चल रही है.

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक Micromax अपने Bharat 1 4G VoLTE फीचर फोन और Bharat 2 VoLTE स्मार्टफोन के 50-60 लाख यूनिट्स को 5-6 महीने के अंदर ही सेल करना चाहती है, ताकि, चाइनीज और घरेलु हैडसेंट्स के मुकाबले मार्केट में शेयर को बढ़ाया जा सके.

महज 1999 रुपये 4G मोबाइल फोन, ये कंपनी करेगी लॉन्च

कंपनी की तरफ से आए बयान के मुताबिक हैंडसेट मेकर टेलीकॉम ऑपरेटर्स से इसके लिए बातचीत कर रही है. कंपनी का ये भी कहना है कि हम ऐसी तकनीक के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं जो ऑपरेटर्स की रुचि का हो.

Advertisement

संभावना है कि Bharat 2 अगले दो हफ्ते के दौरान लॉन्च कर दिया जाए और Bharat 1 को उसके बाद लॉन्च किया जाए. कंपनी Bharat 3 को भी लाने की तैयारी कर रही है लेकिन इसके लिए कोई पर्याप्त जानकारी फिलहाल नहीं है. ये सारे हैंडसेट्स भारत में ही तैयार किए जाएंगे.

Bharat 2 (4G VoLTE) स्मार्टफोन पहला गूगल से मान्यता प्राप्त फोन होगा जिसकी कीमत 3000 रुपये से भी कम होगी. वहीं Bharat 1 माइक्रोमैक्स की तरफ से पहला (4G VoLTE) फीचर फोन होगा जिसकी कीमत 1,999 रुपये होगी और इसमें एंड्राइड की जगह जावा बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम होगा.

Vivo ने लॉन्च किया Y66, सेल्फी कैमरा है खास

कंपनी ने बताया कि जैसे ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने 4G VoLTE फोन्स के लिए लुभावने ऑफर्स देने शुरू किए हमने 4G VoLTE फीचर फोन्स की डिमांड को बढ़ते देखा. वहीं दूसरी तरफ Bharat 2 के आने के बाद से एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स की दुनिया में पूरी तरह काया पलट हो जाएगा. कंपनी ने आगे ये भी जोड़ा कि छोटे शहरों इन फोन्स की डिमांड ज्यादा आ रही है. दोनों फोन्स मोबाइल बैंकिंग को ज्यादा लोगों की पहुंचाने में मदद करेगा.

Advertisement
Advertisement