scorecardresearch
 

Airtel के इस धांसू प्लान का तोड़ Jio के पास भी नहीं

भारती एयरटेल ने अपने 59 रुपये वाले प्लान में कुछ आकर्षक बदलाव किए हैं. कंपनी अब 59 रुपये वाले प्लान में 27 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग कॉल और 500MB डेटा दे रही है. कोई भी टेलीकॉम कंपनी इतनी कम कीमत में 27 दिनों के लिए ऐसा ऑफर मुहैया नहीं कराती.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

भारती एयरटेल ने अपने 59 रुपये वाले प्लान में कुछ आकर्षक बदलाव किए हैं. कंपनी अब 59 रुपये वाले प्लान में 27 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग कॉल और 500MB डेटा दे रही है. कोई भी टेलीकॉम कंपनी इतनी कम कीमत में 27 दिनों के लिए ऐसा ऑफर मुहैया नहीं कराती.

इस प्लान को फिलहाल कोलकाता के प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसका विस्तार दूसरे बाजारों में भी करेगी. दूसरे सर्किलों में एयरटेल प्रीपेड प्रॉमिस स्किम के तहत 59 रुपये में प्लान में अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और 500MB डेटा दिया जाता है. हालांकि इसकी वैलिडिटी केवल 7 दिनों की दी जाती है.

कोलकाता के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को केवल डेटा के साथ वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है. ये प्लान खासकर उनव लोगों के लिए है जो किफायती वॉयस कॉलिंग प्लान चाहते हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ जियो के प्लान की बात करें तो जियो के पास भी इस तरह का कोई ऑफर नहीं है. जियो के 52 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 150MB डेटा और 70 SMS दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 7 दिनों की है.

इसके अलावा जियो के छोटे रिचार्ज की बात करें तो कंपनी के पास 19 रुपये, 52 रुपये और 98 रुपये के प्लान्स हैं. 19 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की है और इसमें 0.15GB डेटा दिया जाएगा, 52 रुपये वाला प्लान 7 दिनों के लिए वैलिड होगा, जिसमें 1.05GB डेटा दिया जाएगा और 98 रुपये प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की होगी, जिसमें 2.1GB डेटा दिया जाएगा. इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और SMS का भी फायदा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement