म्यूजिक और मूवी स्ट्रीमिंग एप विंक की सफलता के बाद भारती एयरटेल ने विंक गेम्स की शुरुआत की है. कंपनी ने इस सर्विस को 2,000 ग्लोबल और रिजनल गेम्स की लाइब्रेरी के साथ पेश किया है.
फिलहाल इसके प्रोमोशनल ऑफर के तहत दूसरे नेटवर्क के यूजर्स 29 रुपये प्रति माह में इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. इनमें दिए गए गेम्स को फ्री में ऑनलाइन या ऑफलाइन खेला जा सकता है.
एयरटेल मोबाइल इंटरनेट यूजर्स के लिए है फ्री
विंक के सीईओ कार्तिक सेठ ने कहा कि इस गेम सर्विस को सब्स्क्राइब करके यूजर मुफ्त गेमिंग का मजा ले सकता है. इनमें कुछ ऐसे भी गेम शामिल हैं जो दूसरी जगह पैसे देकर मिलते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कस्टमर्स एप स्टोर्स से फ्री गेम डाउनलोड तो कर सकते हैं पर कई गेम्स में कुछ लेवल खेलने के बाद अगले लेवल को अनलॉक करने के लिए पैसे देने होते हैं. जबकि विंक गेम्स में ऐसा कुछ नहीं है, ये सब्स्क्रिप्शन के बाद पूरी तरह से फ्री है.
यह एप विंक म्यूजिक जैसा ही है जिसमें गेम्स की कई कैटेगरी बनी हुई है. इनमें से ट्रेंडिंग गेम्स, लेटेस्ट गेम्स, क्रिकेट और रेसिंग जैसे ऑप्शन हैं जहां से अलग अलग कैटेगरी के गेम्स डाउनलोड किए जा सकते हैं.
एयरटेल ने किया है प्लेफोन से करार
इसके लिए कंपनी सोशल गेमिंग नेटवर्क प्लेफोन के साथ करार किया है. कंपनी के मुताबकि प्लेफोन से करार करने से भारतीय गेम डेवलपर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलेगा. इसके अलावा गेम्स डेवलपर्स गेम्स बना कर आसानी से इस प्लेटफॉर्म पर डाल सकते हैं.
हाल ही में Wynk Music हुआ है फ्री
हाल ही में कंपनी ने अपने म्यूजिक एप Wynk को फ्री कर दिया है. अब इस एप से अनलिमिटेड गाने और एक महीने में 5 फ्री फिल्म डाउनलोड किया जा सकता है. गौरतलब है कि दूसरे म्यूजिक एप जैसे Saavan और Gaana.com म्यूजिक डाउनलोड करने के लिए पैसे लेते हैं.
Wynk एप को फ्री करने के मुद्दे पर कंपनी का मानना है कि इस पहल से म्यूजिक की पाइरेसी पर लगाम लगाने के लिए हमने Wynk में अनलिमिटेड फ्री गाने डाउनलोड करने की सुविधा दी है.