scorecardresearch
 

Airtel के इन दो प्लान्स में अब नहीं मिलेगा पहले जितना डेटा

Airtel ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स 149 रुपये और 399 रुपये में डेटा घटा दिया है. कंपनी के इस कदम से जियो को फायदा पहुंच सकता है. कंपनी ने हाल ही में इन प्लान्स में डेटा को पहले की तुलना में बढ़ाया था. इसका फायदा चुनिंदा ग्राहकों को दिया जा रहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

Airtel ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स 149 रुपये और 399 रुपये में डेटा घटा दिया है. कंपनी के इस कदम से जियो को फायदा पहुंच सकता है. कंपनी ने हाल ही में इन प्लान्स में डेटा को पहले की तुलना में बढ़ाया था. इसका फायदा चुनिंदा ग्राहकों को दिया जा रहा था.

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने अपने 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोज 2GB डेटा और 399 रुपये वाले प्लान में रोज 2.4GB डेटा देना बंद कर दिया है. अब कंपनी 149 रुपये वाले प्लान में पहले की ही तरह 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा और 399 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.4GB डेटा मुहैया करा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ यूजर्स को 399 रुपये वाले प्लान में वैलिडिटी भी घटा कर 70 दिनों की दी जा रही है.

Advertisement

एयरटेल ने पिछले महीने चुनिंदा यूजर्स के लिए 149 रुपये वाले प्लान में डेली डेटा को बढ़ाकर 2GB कर दिया था. साथ ही कंपनी ने 84 दिनों की वैलिडिटी वाले 399 रुपये वाले प्लान में भी ग्राहकों रोज 2.4GB डेटा शुरू किया था. यानी कुल मिलाकर एयरटेल अपने 149 रुपये वाले प्लान में रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100SMS दे रहा है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है.

इसी तरह कंपनी अपने 399 रुपये वाले प्लान में फिलहाल रोज 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100SMS दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी कुछ यूजर्स के लिए 84 दिनों की और कुछ के लिए 70 दिनों की है. यानी हर यूजर को अपने लिए वैलिडिटी को एक बार चेक करने की जरूरत पड़ेगी.

इसके अलावा आपको बता दें Airtel ने हाल ही में ग्राहकों को 80 प्रतिशत तक ज्यादा डेटा देने के लिए अपने 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है. कंपनी का ये प्लान मायप्लान इनफिनिटी के तहत आता है. इसमें 399 रुपये, 499 रुपये, 799 रुपये और 1,199 रुपये के प्लान्स भी शामिल हैं. बहरहाल कंपनी ने केवल 649 रुपये वाले प्लान में ही बदलाव किया है और अब इसमें एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों को 90GB तक डेटा दिया जाएगा.

Advertisement

पहले एयरेटल के इसी प्लान में ग्राहकों को 50GB 3G/ 4G डेटा दिया जाता था. इस प्लान की जियो के प्लान तुलना करें तो कंपनी के पास केवल एक 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान है. इसमें ग्राहकों को 25GB डेटा दिया जाता है. पहले जियो के पास एक 799 रुपये का पोस्टपेड प्लान था, जिसमें 3GB डेली लिमिट के साथ 90GB डेटा दिया जाता था. अब इसे बंद कर दिया गया है.

एयरटेल के नए 649 रुपये वाले प्लान में प्रतिमहीने 90GB डेटा, 100SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, और फ्री रोमिंग कॉल ग्राहकों को दिया जाएगा. साथ ही इस प्लान में कॉल को लेकर कोई समय सीमा भी नहीं निर्धारित की गई है. इस प्लान में रोलओवर फैसिलिटी के साथ 3G/ 4G डेटा दिया जाएगा. यानी एक महीने का बचा हुआ डेटा अगले महीने ट्रांसफर किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement