टेलीकॉम सेक्टर में बाकी कंपनियों से आगे बने रहने के लिए भारती एयरटेल ने एक बार फिर अपने पोस्टपेड प्लान्स के मायप्लान इन्फिनिटी रेंज में बदलाव किया है. 399 रुपये वाले प्लान के अलावा बाकी प्लान्स में बदलाव के बाद पहले से ज्यादा डेटा दिया जाएगा. वहीं 399 रुपये वाले प्लान में वॉयस कॉल और डेटा दोनों में बदलाव किया गया है.
399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अब एयरटेल 20GB डेटा और अनलिमिटेड रोमिंग आउटगोइंग कॉल दे रहा है. जबकि पहले इस प्लान में प्रति महीने 10GB डेटा और अनलिमिटेड इनकमिंग रोमिंग कॉल ही दिया जाता था.
इसके अतिरिक्त दूसरे प्लान्स की बात करें तो अब एयरटेल पूरे बिलिंग साइकल के लिए 499 रुपये वाले प्लान में 40GB डेटा, 799 रुपये वाले प्लान में 60GB डेटा और 1,199 रुपये वाले प्लान में 90GB डेटा दे रहा है.
इसी तरह 1,599 रुपये वाले प्लान में 150GB डेटा , 1,999 रुपये वाले प्लान में 200GB डेटा और 2,999 रुपये वाले प्लान में 300GB डेटा दे रहा है. साथ ही इन प्लान्स में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल और आउटगोइंग रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100SMS भी दिया जाता है. इसके अलावा इन प्लान्स में अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन (399 रुपये वाले प्लान को छोड़कर) और एड-ऑन्स (799 रुपये या उससे ज्यादा) भी दिया जाता है.
यानी बदलाव के बाद एयरटेल ने पोस्डपेड सेगमेंट में अपनी अच्छी स्थिति बना ली है. उम्मीद है कि वोडाफोन और आइडिया भी जल्द ही अपने पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव कर सकते हैं.