scorecardresearch
 

Jio से मुकाबले में Airtel ने बदला ये प्लान, ग्राहकों को होगा फायदा

Jio के 98 रुपये वाले टैरिफ प्लान के जवाब में भारती एयरटेल ने एक नया ऑफर पेश किया है. दरअसल एयरटेल ने अपने 93 रुपये वाले टैरिफ प्लान में कुछ बदलाव किया है. बदलाव के बाद अब ग्राहकों को इस प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल-STD कॉल, रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 100SMS और 1GB डेटा दिया जाएगा. हालांकि ये बदलाव चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही किया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

Jio के 98 रुपये वाले टैरिफ प्लान के जवाब में भारती एयरटेल ने एक नया ऑफर पेश किया है. दरअसल एयरटेल ने अपने 93 रुपये वाले टैरिफ प्लान में कुछ बदलाव किया है. बदलाव के बाद अब ग्राहकों को इस प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल-STD कॉल, रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 100SMS और 1GB डेटा दिया जाएगा. हालांकि ये बदलाव चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही किया गया है.

एयरटेल के 93 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी पहले 10 दिन की थी. इस प्लान का लाभ आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के काफी सारे ग्राहकों को मिलेगा, वहीं बाकी जगहों पर कुछ ही ग्राहकों को इस प्लान का फायदा मिलेगा. वैसे ये प्लान सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए वैलिड है, लेकिन चुनिंदा ग्राहकों को छोड़ इस प्लान के लिए वैलिडिटी बाकी सभी ग्राहकों को 10 दिन की मिल रही है.  

Advertisement

एयरटेल ने ये बदलाव जियो के हालिया एंट्री लेवल प्लान के मुकाबले में किया है. मुकेश अंबनी की अगुवाई वाला जियो 98 रुपये में ग्राहकों को 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दे रहा है. जियो का डेटा इस प्लान में एयरटेल के मुकाबले डबल है.

भले ही जियो डेटा के मामले में एयरटेल से आगे हो लेकिन एयरटेल SMS के मामले में जियो से आगे है. 98 रुपये वाले प्लान में जियो केवल 300SMS दे रहा है. जबकि एयरटेल प्रतिदिन 100SMS अपने ग्राहकों को दे रहा है जो कुल 28 दिनों के लिए 2800 SMS होते हैं.

Advertisement
Advertisement