भारती एयरटेल ने हाल ही में प्रीपेड प्रॉमिस स्किम के तहत कुछ नए टैरिफ प्लान्स को उतारा है और कंपनी का नया 93 रुपये वाला प्लान जियो के 98 रुपये वाले प्लान से मुकाबला करेगा. एयरटेल के 93 रुपये वाले प्लान को एंट्री लेवल पर एक बेहतरीन प्लान माना जा सकता है. इसकी वैलिडिटी 10 दिनों की है.
एयरटेल के 93 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 100SMS और 1GB डेटा दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 10 दिनों की है. 1GB डेटा को किसी भी हैंडसेट में उपयोग किया जा सकता है. यानी 3G हैंडसेट यूजर 2G/3G दोनों डेटा यूज कर सकते हैं.
इस प्लान का मुकाबला जियो के 98 रुपये वाले प्लान से रहेगा, जिसकी वैलिडीटी एयरटेल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है यानी 14 दिनों की है. जियो के 98 रुपये वाले प्लान में एयरटेल की तरह बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है. साथ ही प्रतिदिन 150MB डेटा दिया जाएगा, जो कुल 2.1GB होता है. इसके अलावा पूरी वैलिडिटी के दौरान 140 SMS दिया जाएगा.
SMS की तुलना करें एयरटेल इसमें बाजी मार रहा है लेकिन डेटा के मामले में जियो ही आगे है. क्योंकि जियो के 98 रुपये के प्लान में डेटा की सीमा समाप्त होने के बाद स्पीड 64 Kbps हो जाएगी, यानी एक तरह से इसमें अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है.
दोनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर अपने एक्सक्लूसिव डिजिटल कंटेट सर्विस भी मुहैया करा रही हैं. जियो JioTV, JioCinema और JioMusic जैसी सेवाएं दे रहा है. वहीं एयरटेल Airtel TV और Wynk Music की सेवा दे रहा है.