scorecardresearch
 

Realme की ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू, सस्ते मिल रहे हैं कई स्मार्टफोन्स

Realme द्वारा खुद के 'ब्लैक फ्राइडे' सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल में कंपनी के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिया जा रहा है.

Advertisement
X
Realme Black Friday Sale Banner
Realme Black Friday Sale Banner

Advertisement

  • Realme के ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हो चुकी है
  • नया Realme X2 Pro ओपन सेल में है मौजूद

Realme द्वारा खुद के 'ब्लैक फ्राइडे' सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल में कंपनी के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिया जा रहा है. रियलमी ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत आज यानी 29 नवंबर से हुई और ये सेल 5 दिसंबर तक जारी रहेगी.

हाल ही में लॉन्च हुए Realme X2 Pro स्मार्टफोन पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. लेकिन इसमें बंडल ऑफर के तहत DJI OSMO Mobile 3 दिया जा रहा है. इस बंडल ऑफर को अपनाने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट का फायदा मिलेगा. भारत में ये स्मार्टफोन 29,999 रुपये में उपलब्ध है. रियलमी की सेल का फायदा फ्लिपकार्ट में बिग शॉपिंग डेज सेल के दौरान भी लिया जा सकता है. जहां ग्राहकों को HDFC बैंक ट्रांजैक्शन पर एडिशनल 10 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ मिलेगा.  

Advertisement

इसी तरह सेल में Realme C2 को 6,499 रुपये की जगह 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये कीमत बेस मॉडल की है. वहीं इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की बिक्री 6,999 रुपये में हो रही है. रियलमी की ब्लैक फ्राइडे सेल में Realme 5 के तीनों वेरिएंट्स की बिक्री भी डिस्काउंट के साथ की जा रही है. सेल में ग्राहक 3GB+32GB वेरिएंट को 8,999 रुपये में 4GB+64GB वेरिएंट को 9,999 रुपये में और 4GB+128GB वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

दूसरी तरफ Realme 5 Pro की बात करें तो इसे डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में Realme 3 के 3GB+64GB वेरिएंट की बिक्री 8,499 रुपये में और 4GB+64GB वेरिएंट की बिक्री 8,999 रुपये में हो रही है. पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले Realme X पर भी सेल में डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक इसे 16,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह ग्राहक सेल के दौरान रियलमी पावर बैंक को डिस्काउंट के बाद 999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement