चीनी गेमिंग स्मार्टफोन मेकर ब्लैक शार्क ने इस साल की शुरुआत में Black Shark 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब कंपनी इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज सेल के दौरान स्पेशल डिस्काउंट दे रही है. फ्लिपकार्ट नेशनल डेज सेल का आयोजन ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा 73वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर किया गया है. यहां सेल में और भी ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
Black Shark 2 के बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई थी, जिसे अब फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज सेल में 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले की कीमत 49,999 रुपये रखी गई थी, इस वेरिएंट को अब 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Black Shark 2 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में कई गेमिंग सेंट्रिक फीचर्स जैसे लिक्विड कूल 3.0 टेक्नोलॉजी मौजूद है. इसमें 6.39-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. Black Shark 2 में 12GB रैम और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ टॉप ऑफ द लाइन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है. वहीं फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. इस डुअल सिम सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में क्विक वायरलेस कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है.