scorecardresearch
 

सस्‍ता हो गया ब्लैकबेरी क्वर्टी फोन

कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी ने भारत में अपने क्वर्टी हैंडसेट्स की कीमतें बहुत घटा दी हैं. ये फोन हैं Q5, 9720 और कर्व 9320. कंपनी ने सबसे ज्यादा कटौती Q5 की कीमत में की है.

Advertisement
X
Blackberry Phones की कीमतें घटीं
Blackberry Phones की कीमतें घटीं

कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी ने भारत में अपने क्वर्टी हैंडसेट्स की कीमतें बहुत घटा दी हैं. ये फोन हैं Q5, 9720 और कर्व 9320. कंपनी ने सबसे ज्यादा कटौती Q5 की कीमत में की है.

Advertisement

नई कीमतें
ब्लैकबेरी 9320: 9,900 रुपये
ब्लैकबेरी 9720: 11,990 रुपये
ब्लैकबेरी Q5: 13,990 रुपये

ब्लैकबेरी Q5 भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था. तब इसकी कीमत 24,990 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत में 19,990 रुपये घटा दी गई है. यह फोन अब 13,990 रुपये में उपलब्ध है.

इसी तरह कंपनी ने ब्लैकबेरी 9720 को पिछले साल भारत में 15,990 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अब इसकी कीमत 11,990 रुपये कर दी गई है. इसी तरह कंपनी ने ब्लैकबेरी कर्व की कीमत 9,900 रुपये कर दी थी. 2012 में यह 15,990 रुपये में लॉन्च हुआ था.

ब्लैकबेरी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए अपने हैंडसेट्स की कीमतें लगातार गिराती रही है. पिछले कई महीनों से वह कीमतों में कटौती करती जा रही है. इसके पहले कंपनी ने जेड-30 की कीमतें गिरा दी थीं.

Advertisement
Advertisement