scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हो सकता है BlackBerry का नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि Blackberry का नाम भी जल्द ही बेजल लेस स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में जुड़न वाला है. खबर मिली है कि कंपनी ने बेजल लेस स्मार्टफोन का कोडनेम 'Ghost' रखा है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BlackBerry Ghost प्रीमियम स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें बेजल लेस 18:9 रेश्यो डिस्प्ले दिया जा सकता है.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- इवान ब्लास/ट्विटर
फोटो क्रेडिट- इवान ब्लास/ट्विटर

Advertisement

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि Blackberry का नाम भी जल्द ही बेजल लेस स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में जुड़न वाला है. खबर मिली है कि कंपनी ने बेजल लेस स्मार्टफोन का कोडनेम 'Ghost' रखा है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BlackBerry Ghost प्रीमियम स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें बेजल लेस 18:9 रेश्यो डिस्प्ले दिया जा सकता है.

रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि इसे दिल्ली बेस्ड कंपनी Optiemus तैयार कर सकती है. इस टेलीकॉम इंटरप्राइज ने पिछले साल ब्लैकबेरी डिवाइस बनाने और मार्केटिंग के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया था. ट्विटर यूजर Evan Blass द्वारा लीक जानकारी के मुताबिक Ghost स्मार्टफोन Optiemus द्वारा बनाया जाएगा.

ब्लास द्वारा इस स्लिक डिजाइन वाले स्मार्टफोन की तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की गई है. हालांकि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन तस्वीर से साफ तौर पर समझा जा सकता है कि इसमें कोई मैकेनिकल की-बोर्ड नहीं होगा.

Advertisement

ब्लास द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन स्लिम बेजल में आएगा और ये एंड्रॉयड पर चलेगा. फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में इतनी ही जानकारी उपलब्ध है. BlackBerry Ghost बाजार में कब तक देगा इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता. ये भी मुमकिन है कि इस प्रीमियम स्मार्टफोन को भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर उतारा जाए.

Advertisement
Advertisement