हाल ही में ब्लैकबेरी ने अपना पहला स्मार्टफोन Priv लॉन्च किया है. अब खबर आ रही है कि कंपनी अपने दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है.
ब्लैकबेरी की खबर रखने वाली एक वेबसाइट का दावा है कि, कंपनी 'कोडनेम विएना प्रोजेक्ट' के तहत अपना दूसरा एंड्रॉयड फोन बना रही है जिसकी फोटो भी लीक हुई है.
अगले स्मार्टफोन में स्लाइडर कीबोर्ड हटा सकती है कंपनी
इस लीक फोटो में स्लाइडर कीबोर्ड नहीं दिख रहा है जो BlackBerry Priv में दिया गया है और इसकी स्क्रीन बड़ी दिख रही है. यह Priv के मुकाबले काफी पतला भी दिख रहा है. बताया जा रहा है कि फिलहाल यह अपने शुरुआती दौर में है, लॉन्च तक इसमें काफी बदलाव किए जा सकते हैं.
आधिकारिक जानकारी नहीं
ब्लैकबैरी ने इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. गौरतलब है कि कंपनी के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. भारत में Priv लोगों को पसंद आएगा या नहीं ये तो लॉन्च के बाद ही तय होगा.