ब्लैकबेरी मोबाइल ने एक नया फुल टच स्मार्टफोन ब्लैकबेरी Leap पेश किया है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च इस फोन का स्क्रीन 5 इंच का है और यह 16:9 डिस्पले वाला है. यह फोन 1.5 GHz डुअल कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन S4 प्रोसेसर से लैस है. फोन ब्लैकबेरी के ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है. इसमें कई नए फीचर्स हैं और App डाउनलोड करने की भी सुविधा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, फोन में 2800 mAh की बैट्री है, जिससे 25 घंटे टॉकटाइम का दावा किया गया है. फोन का इसका पिछला हिस्सा रबर जैसा है. इसकी बिक्री अप्रैल से यूरोप में शुरू होगी, जिसके बाद इसे भारत लाया जाएगा.
ब्लैकबेरी Leap की खास बातें-
स्क्रीन- 5 इंच (1280x720 pixel)
रैम- 2GB
मेमोरी- 16 GB इंटरनल, 128 GB micro SD
ओएस- ब्लैकबेरी OS 10.3.1
कैमरा- 8MP ऑटो फोकस (रीयर) LED फ्लैश, 2MP फ्रंट
मोटाई- 9.5mm, वजन- 170 ग्राम
अन्य- 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटुथ 4.O, GPS
कीमत- 275 डॉलर (17,000 रुपये)