scorecardresearch
 

BlackBerry ने भारत में लॉन्च किया पहला एंड्रॉयड Priv, कीमत 62,990 रुपये

ब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv भारत में लॉन्च हो गया है. 30 जनवरी से मिलने वाले इस फोन की कीमत 62,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
BlackBerry Priv
BlackBerry Priv

Advertisement

कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मुताबिक यह अब तक का सबसे सिक्योर एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा जिसमें ब्लैकबेरी के खास सिक्योरिटी फीचर्स होंगे.

इस फोन की कीमत 62,990 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी. ब्लैकबैरी के फोन दुनिया भर में सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं. यहां तक कि अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा भी ब्लैकबेरी का ही फोन यूज करते हैं.

इस फोन में 5.4 इंच की क्वाड एचडी AMOLED ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें 1.8 GHz हेक्सा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और Adreno 418 जीपीयू के साथ 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें लगा ब्लैकबैरी फिजिकल कीबोर्ड है. यह ब्लैकबेरी के ट्रेडिशनल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ज्यादा खास होगा.

Advertisement

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें 18 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,410mAh की है.

सिक्योरिटी के लिए DTEK
इस फोन की दूसरी खासियत इसका 'ब्लैकबेरी हब' फीचर है जिसमें सभी सोशल मीडिया, मैसेजिंग, BBM, ईमेल और फोन कॉल्स जैसी तमाम जानकारी एक जगह पर होती है. इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी मोनिटरिंग के लिए DTEK दिया गया है जो पर्सनल इन्फॉर्मेशन की प्राइवेसी के लिए काफी फायदेमंद है.

हालांकि इस फोन को ग्लोबल स्तर पर अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और इसे सिर्फ कुछ ही देशों में बेचा जा रहा था. अमेरिका में इस फोन की कीमत 699 डॉलर है. इस फोन के रिव्यू काफी अच्छे रहे लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से रेटिंग्स कम दी गई हैं.

हाल ही में कंपनी के आला अधिकारी ने कहा है कि कंपनी इस साल सिर्फ एंड्रॉयड ओएस वाला ही स्मार्टफोन बनाएगी. जिससे यह उम्मीद जगी है कि इस साल कंपनी दो और एंड्रॉयड फोन लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
Advertisement