ब्लैकबेरी ने अपना नया स्मार्टफोन पासपोर्ट लॉन्च कर दिया है. इसके चौकोर आकार के कारण ही इसे पासपोर्ट का नाम दिया गया है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है जबकि स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440x1440 पिक्सल है.
यह फोन ब्लैकबेरी के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम 10 ओएस पर आधारित है और यह 2.2 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 3 जीबी है और इसमें 32 जीबी स्टोरेज है. इसमें 128 जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है.
इसके ऑटो फोकस रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश है और यह 1080पी फ्रेम रिजॉल्यूशन का वीडियो 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से शूट कर सकता है. इसके फ्रंट कैमरे से भी 720पी फ्रेम रिजॉल्यूशन का वीडियो शूट हो सकता है.
इसके अन्य फीचर हैं, 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी. इसके अलावा इसमें एक्सीलरोमीटर, जाइरो, एंबिएंट लाइट, टाइम ऑफ फ्लाइट वगैरह फीचर हैं. इसके अलावा इसमें प्रॉक्सिमिटी और मैग्नेटिक सेंसर भी हैं.
इसकी बैटरी बहुत ताकतवर है और 3450 एमएएच की है जो 18 घंटे का टॉक टाइम देगी. यह 84 घंटे का ऑडियो प्ले और 12 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती है. इसकी कीमत अमेरिका में 599 डॉलर (लगभग 36,000 रुपये) रखी गई है.
यह 29 सितंबर को भारत में भी पेश किया जाएगा.