मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी पहली बार एंड्रॉयड फोन लॉन्च कर सकती है. बताया जाता है कि कंपनी अब पूरी तरह सॉफ्टवेयर और डिवाइस मैनेजमेंट पर फोकस करना चाहती है और यह कदम उसी रणनीति का हिस्सा है.
हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एंड्रॉयड फोन लॉन्च करने के बाद 'ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम ' का क्या होगा. कंपनी ने अभी अपने एंड्रॉयड फोन को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.
ब्लैकबेरी ने एक बयान में कहा, 'हम अफवाहों और अनुमान पर टिप्पणी नहीं करते, लेकिन हम ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, जिससे मिलने वाली सिक्योरिटी और प्रोडक्टिविटी का कोई मुकाबला नहीं है.
एक वक्त था जब ब्लैकबेरी स्मार्टफोन मार्केट की किंग थी, लेकिन अब उसका मार्केट शेयर 1 फीसदी से भी कम है.