scorecardresearch
 

ब्लैकबेरी लाएगी दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन, आपके बजट में होंगे ये फोन

क्या ब्लैकबेरी दो मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करके एंड्रॉयड के बाजार में कमाल कर पाएगा? तैयार हो जाएं, जल्द ही आ रहे हैं ब्लैकबेरी को दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन.

Advertisement
X
बाजार में आएंगे ब्लैकबेरी के दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन
बाजार में आएंगे ब्लैकबेरी के दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Advertisement

ब्लैकबरी ने पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन 'Priv' लॉन्च किया, लेकिन यह कंपनी के लिए कुछ खास नहीं कर पाया. अब कंपनी दो नए बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन लाने की तैयरी में है. यह रिपोर्ट हमने आपको पहले भी बताई थी कि कंपनी इसकी तैयारी कर रही है.

एक टेक्नॉलोजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकबेरी के सीईओ जॉन शेन ने इस कंफर्म किय है कि दो मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. इनमें से एक अगले महीने ही बाजार में आ सकता है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपना के सीईओ जॉन शेन ने नए स्मार्टफोन के बारे खुलासा करने से इनकार किय है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि दो एंड्रॉयड मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे.

इससे पहले यह भी खबर आई थी कि मिड रेंज ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स में प्रिव जैसे ही 'QWERTY' कीबोर्ड होंगे. इसके बाद यह भी सुनने को मिला कि 'QWERTY' के बजाए इसमें टच स्क्रीन दिए जाएंगे. दिलचस्प यह है कि कंपनी ने 5,00,000 स्मार्टफोन बेचे हैं जो एक पिछले साल से 50 फीसदी कम हैं.

Advertisement
Advertisement