scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ ब्लैकबेरी पासपोर्ट, कीमत होगी 49,990 रुपये

स्मार्टफोन मार्केट पर काबिज होने की दिशा में कदम उठाते हुए ब्लैकबेरी ने सोमवार को अपना सबसे मंहगा स्मार्टफोन 'ब्लैकबेरी पासपोर्ट' लॉन्च किया. इस फोन की कीमत 49,990 रुपये है.

Advertisement
X
ब्लैकबेरी पासपोर्ट
ब्लैकबेरी पासपोर्ट

स्मार्टफोन मार्केट पर काबिज होने की दिशा में कदम उठाते हुए ब्लैकबेरी ने आज अपना सबसे मंहगा स्मार्टफोन 'ब्लैकबेरी पासपोर्ट' लॉन्च किया. इस फोन की कीमत 49,990 रुपये है. यह फोन भारतीय बाजार में 10 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. कंपनी ने Amazon.in पर प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये का गिफ्ट कार्ड देने का एलान किया है.

Advertisement

चौकोर आकार के कारण ही ब्लैकबेरी के इस फोन को पासपोर्ट का नाम दिया गया है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है जबकि स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440x1440 पिक्सल है.

यह फोन ब्लैकबेरी के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम 10 ओएस पर आधारित है और यह 2.2 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 3 जीबी है और इसमें 32 जीबी स्टोरेज है. इसमें 128 जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है.

इसके ऑटो फोकस रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश है और यह 1080पी फ्रेम रिजॉल्यूशन का वीडियो 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से शूट कर सकता है. इसके फ्रंट कैमरे से भी 720 पिक्सल फ्रेम रिजॉल्यूशन का वीडियो शूट हो सकता है.

इसके अन्य फीचर हैं, 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी. इसके अलावा इसमें एक्सीलरोमीटर, जाइरो, एंबिएंट लाइट, टाइम ऑफ फ्लाइट वगैरह फीचर हैं. इसके अलावा इसमें प्रॉक्सिमिटी और मैग्नेटिक सेंसर भी हैं.

Advertisement

ब्लैकबेरी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील लालवानी ने फोन की लॉन्चिंग के मौके पर कहा, 'ब्लैकबेरी पासपोर्ट पावर-प्रोफेशनल के लिए बनाया गया है. आमेजन और ब्लैकबेरी की दुकानों में इस स्मार्टफोन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है.'

Advertisement
Advertisement