scorecardresearch
 

BlackBerry के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन का ऑफिश‍ियल वीडियो जारी

ब्लैकबेरी ने अपने पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने इस हैंडसेट का पहला आधिकारिक वीडियो भी जारी  किया है.

Advertisement
X
BlackBerry Priv
BlackBerry Priv

ब्लैकबेरी ने अपने पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने इस हैंडसेट का पहला आधिकारिक वीडियो भी जारी  किया है.

इस वीडियो में इसका डेमो दिखाया गया है, जिसमें स्टॉक एंड्रॉयड लॉलीपॉप दिख रहा है. वीडियो में यह फोन स्लाइडर कीबोर्ड के साथ काफी शानदार दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: BlackBerry के पहले एंड्रॉयड फोन Priv की बुकिंग शुरू

इस फोन की फोटो और वीडियो पिछले कुछ महीनों से लगातार लीक होती रही है. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे सिक्योर एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा जिसमें ब्लैकबेरी की वार्निंग सिस्टम एप DTAK प्री-इंस्टॉल्ड होगा.

कीमत
खबरों के मुताबिक इस 3GB रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 579.99 ब्रिटिश पाउंड होगी (लगभग 58,000 रुपये). हालांकि इस स्मार्टफोन के लॉन्च तक इसकी कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है.

BlackBerry Priv के फीचर्स
खबरों के मुताबिक इस फोन में 3GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 हेक्साकोर प्रोसेर और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस फोन का रियर कैमरा 18 मेगापिक्सल का है.

Advertisement
  • इस स्मार्टफोन में 5.4 इंच का ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन होगी
  • इसमें 3410 mAh की बैट्री होगी. कंपनी का दावा है कि यह बैट्री लॉन्ग लास्टिंग होगी
  • इस स्लाइडर स्मार्टफोन में टच और हार्डवेयर कीबोर्ड, दोनों होंगे
  • कंपनी का दावा है कि इसकी ऑडियो क्वालिटी शानदार होगी
  • Schnieder-Kreuznach सर्टिफाइड कैमरा
  • इस स्मार्टफोन में ब्लैकबेरी का वार्निंग सिस्टम एप DTAK प्री इंस्टॉल्ड होगा

देखें ब्लैकबेरी Priv स्मार्टफोन की आधिकारिक वीडियो

Advertisement
Advertisement