ब्लैकबेरी का बहुचर्चित एंड्रॉयड स्लाइडर स्मार्टफोन की एक वीडियो लीक हुई है. ब्लैकबेरी के इस फोन को लेकर दुनिया भर में अफवाहों का बाजार गर्म रहा है. कभी इसकी फोटो लीक हुई और कभी इसकी खासियत, लेकिन अब अब इस फोन का वीडियो लीक हुआ है जिसमे इस फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप दिखाया गया है.
ईवलीक्स के इवान ब्लैस ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ब्लैकबेरी के इस फोन में स्लाइडिंग कीबोर्ड दिखाया गया है साथ ही इस वीडियो में कैमरे के लेंस को भी खास तरीके से दिखाया गया है.
खबरों के मुताबिक ब्लैकबेरी के इस फोन को ब्लैकबेरी वेनिस नाम दिया गया है. मशहूर टेक रिपोर्टर ईवान के मुताबिक यह फोन नवंबर तक अमेरिका के बाजार में उपलब्ध होगा. ईवान पहले भी ब्लैकबेरी के कई फोन लॉन्च के पहले ही उसकी जानकारी लोगों में साझा करते आए हैं.
देखें इवान ब्लैस का ट्वीट जिसमें उन्होंने फोन की फोटो ट्वीट की है
In case there was any doubt... pic.twitter.com/yfFfyqEg5v
— Evan Blass (@evleaks) August 19, 2015