कनाडा की स्मार्टफोन मेकर कंपनी, ब्लैकबेरी भारत में अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv 28 जनवरी को लॉन्च करेगी. कंपनी ने 28 जनवरी के लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इन्विटेशन भेजना शुरू कर दिया है. इसमें कहा गया है कि सबसे सिक्योर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लॉन्च में आप आमंत्रित हैं.
इस फोन को कंपनी ने अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे सिक्योर स्मार्टफोन है. गौरतलब है कि सिक्योर स्मार्टफोन बनाने में ब्लैकबेरी हमेशा आगे ही रही है. कंपनी को भारत में इस फोन से काफी उम्मीदे हैं.
हाल ही में कंपनी की तरफ से यह भी बयान आया है कि इस साल कंपनी सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन ही बनाएगी. माना जा रहा है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन के बिजनेस की वजह से घाटे में है इसलिए वह नए प्रयोग कर रही है.
इस फोन में 5.4 इंच की क्वाड एचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें 1.8 GHz हेक्सा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और Adreno 418 जीपीयू के साथ 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है.
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 18 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. अमेरिका में यह फोन $699 (43,450 रुपये) में बेचा जा रहा है.