scorecardresearch
 

ब्लैकबेरी ‘जेड 3’ को अगले सप्ताह भारत में पेश करेगी, जानिए इसकी खूबियां

खोई जमीन दोबारा हासिल करने के प्रयासों के तहत कनाडाई हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना नवीनतम ‘जेड3’ स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में पेश करने की तैयारी की है.

Advertisement
X
BlackBerry Z3
BlackBerry Z3

खोई जमीन दोबारा हासिल करने के प्रयासों के तहत कनाडाई हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना नवीनतम ‘जेड3’ स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में पेश करने की तैयारी की है. कंपनी सैमसंग, मोटोरोला, एचटीसी, माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के लिए इस फोन की कीमत कम रख सकती है. वैश्विक रूप से इसकी कीमत 190 डॉलर है.

Advertisement

इस साल की शुरुआत में इंडोनेशिया में पेश किए गए इस फुल टच स्क्रीन फोन की कीमत 21,99,000 इंडोनेशियाई रुपया (190 डॉलर या 11,500 रुपये) रखी गई थी. यह नवीनतम ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से युक्त सबसे किफायती फोन है. कंपनी के मुताबिक, वह 25 जून को ‘अगली पीढ़ी का ब्लैकबेरी 10 फोन’ पेश करेगी.

ये हैं इस फोन की खूबियां...

प्रोसेसर: डुअल कोर स्नैपड्रैगन 400
ऑपरेटिंग सिस्‍टम: ब्लैकबेरी 10
रैम: 1.5 जीबी
इंटरनल मेमोरी: 8जीबी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तब बढ़ाया जा सकता है
स्क्रीन: 5 इंच फुल टच स्‍क्रीन जिसका रिजोल्‍यूशन 960x540 पिक्सल है
कैमरा: 5 मेगापिक्‍सल, 1.1 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी: 2650 एमएएच

Advertisement
Advertisement