scorecardresearch
 

ब्लैकबेरी के Z10 के बाद अब Z30 भी हुआ सस्ता

ब्लैकबेरी ने अपने नए स्मार्टफोन जेड 30 का दाम आज 12 प्रतिशत घटाकर 34,990 रुपये कर दिया. यह छूट सीमित अवधि के लिए है.

Advertisement
X
ब्लैकबेरी जेड 30
ब्लैकबेरी जेड 30

ब्लैकबेरी ने अपने नए स्मार्टफोन जेड 30 का दाम आज 12 प्रतिशत घटाकर 34,990 रुपये कर दिया. यह छूट सीमित अवधि के लिए है. ब्लैकबेरी का यह फ्लैगशि‍प स्मार्टफोन जब भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था तो कंपनी ने इसकी कीमत 39,990 रुपये रखी थी. इस तरह इसकी कीमतों में 5 हजार रुपये की कटौती की गई है.

Advertisement

पूर्व में जेड 10 हैंडसेट के दाम में छूट को मिली अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है. ब्लैकबेरी इंडिया के निदेशक (बिक्री चैनल) हितेश शाह ने बयान में कहा कि ब्लैकबेरी जेड 10 के मामले में हमने पहले जो पेशकश की थी, उसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली और हमें विश्‍वास है कि 5 इंच की स्क्रीन वाले जेड 30 ब्लैकबेरी के मामले में यही स्थिति होगी.

भारत में ब्लैकबेरी की 10वीं वषर्गांठ की पूर्व संध्या पर उन्होंने यह बात कही. यह पेशकश आज से 60 दिन के लिए है.

आइए जानें क्या हैं इसकी खासियत...
- 5 इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले (ब्लैकबेरी में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन).
- 8 मेगापिक्सल का कैमरा. फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल.
- 880 एएएच की बैटरी, कंपनी का दावा 25 घंटे तक चलेगी क्योंकि इसमें है नई एंटीना टेक्नॉलजी.
- 1.7 गीगाहर्ट्स का क्वैडकोर स्नैपड्रैगन एस4 प्रो प्रोसेसर.
- 2 जीबी रैम, 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, इसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- नए एप्स के लिए ब्लैकबेरी प्रायॉरिटी हब का फीचर, थर्ड पार्टी एप्स के भी मिलेंगे बीबीएम पर नोटिफिकेशन.
- चार स्टीरियो स्पीकर, बीबी की नेचरल साउंड क्वालिटी के साथ.

Advertisement
Advertisement