scorecardresearch
 

0.0% मार्केट शेयर के साथ हुआ ब्लैकबेरी का बाजार से सफाया

एक समय था जब ब्लैकबेरी के हैंडसेट ट्रेंड थे और स्टेटस सिंबल बन रहे थे, लेकिन अब इस कंपनी के हैंडसेट मोबाइल बाजार से पूरी तरह साफ हो चुके हैं.

Advertisement
X
ब्लैकबेरी हैंडसेट
ब्लैकबेरी हैंडसेट

Advertisement

ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के बाजार से आधिकारिक तौर पर लगभग खत्म हो ही गई है. लेकिन अब ग्लोबल मार्केट शेयर के मामले में भी कंपनी 0.0 फीसदी के साथ पूरी तरह से साफ हो चुकी है.

रिसर्च फर्म गार्टनर की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 की चौथी तिमाही में 132 मिलियन स्मार्टफोन्स बेचे गए. इनमें से सिर्फ 2 लाख 7 हजार ही स्मार्टफोन ऐसे थे जिसमें ब्लैकबेरी के ऑपरेटिंग सिस्टम दिए गए थे.

इसे आंकड़ों मे तब्दील करें तो यह कुल स्मार्टफोन बाजार का 0.0481 फीसदी ही है. यानी साफतौर पर बाजार से ब्लैकबेरी का सफाया हो चुका है.

गार्टनर के डेटा के मुताबिक 2016 की चौथी तिमाही में 352.7 मिलियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन बेचे गए और फिलहाल इसका मार्केट शेयर 81.7 फीसदी है. दूसरे नंबर पर ऐपल का iOS है और कंपनी ने इस तिमाही में 77 मिलियन युनिट्स बेचे हैं. कुल मार्केट शेयर की बात करें तो एंड्रॉयड के बाद ऐपल है जिसका शेयर 17.9 फीसदी है.

Advertisement

गौरतलब है कि बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद ब्लैकबेरी ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ वापसी भी की. लेकिन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ने भी कंपनी को डूबने से नहीं बचाया और कंपनी ने अपना मोबाइल बिजनेस बंद कर दिया.

ध्यान देने वाली बात यह है कि बाजार में ब्लैकेबरी के तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स हैं जो इन आंकड़ो में शामिल नहीं हैं . लेकिन बाजार में इन मोबाइल फोन्स की कम डिमांड को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि ब्लैकबेरी फिलहाल के लिए तो साफ ही है.

Advertisement
Advertisement