एक दौर था जब इंटरनेट का मतलब कंप्यूटर या लैपटॉप होता था. लेकिन अब इंटरनेट यानी स्मार्टफोन, अब ज्यादातर लोग इंटरनेट चलाने के लिए लैपटॉप ऑन करने की जहमत नहीं उठाते. हालांकि इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मोबाइल के मुकाबले कंप्यूटर पर आप इंटरनेट से जुड़ा काम ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं.
कई बार मोबाइल इंटरनेट या वाईफाई की स्पीड अच्छी होने के बावजूद आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट स्लो चलता है. इसके लिए आपके मोबाइल वेब ब्राउजर जिम्मेदार हो सकते हैं.
हम आपको कुछ तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप स्मार्टफोन में फास्ट इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप ऐसा करके मोबाइल इंटरनेट का डेटा भी बचा सकते हैं.
आमतौर पर स्मार्टफोन में यूजर्स गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स, ओपेरा और डॉल्फिन जैसे वेब ब्राउजर यूज करते हैं.
गूगल क्रोम डेटा सेवर
ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह डिफॉल्ट ब्राउजर है. डेटा बचाने के लिए आप इसकी सेटिंग्स में जा कर डेटा सेवर ऑन कर लें. इसके अलावा क्रोम की हिस्ट्री और कैशे समय समय पर क्लियर करते रहें.
फायरफॉक्स को ऐसे करें फास्ट
फायरफॉक्स की सेटिंग्स में जनरल टैब में जाएं. यहां से आप होम स्क्रीन को कस्टमाइज करके इसे काफी आसान बना सकते हैं. यहां आप गैर जरूरी कंटेंट्स को छिपा भी सकते हैं. सबसे खास बात यहां से आप सिर्फ एक क्लिक पर वेबसाइट ओपन कर सकते हैं. क्रोम की तरह आप इसमें से भी समय समय पर ब्राउजिंग हिस्ट्री और कैशे क्लियर करते रहें.
डॉल्फिन ब्राउजर को ऐसे करें तेज
इस ब्राउजर का रेंडरिंग एचटीएमएल काफी फास्ट है, यह पहले से एनेबल रहता है. अगर एनेबल नहीं है तो डॉल्फिन आइकन पर क्लिक करके सेटिंग्स से इसे एनेबल कर सकते हैं. इससे वेब पेज फास्ट लोड होगा.
सेटिंग्स में टैप जेस्टर और सोनर पर क्लिक करें. यहां से आप वेबसाइट्स के लिए फिंगर जेस्चर बना सकते हैं. यानी आप वेबसाइट को फिंगर जेस्चर से ओपन कर सकते हैं जो काफी फास्ट मीडियम है.
इन हल्के फुल्के सेटिंग्स में बदलाव करके आपका ब्राउजर पहले से तो फास्ट हो ही जाएगा. और, हां किसी भी वेब ब्राउजर यूज करने के बाद उसे कायदे से बंद करें वर्ना बैकग्राउंड में वो आपका डेटा खपत करने के साथ बैट्री भी ड्रेन करेगा.