scorecardresearch
 

BSNL ने इस प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा 5GB डेटा

दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की ही तरह सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी 186 रुपये वाले अपने एंट्री लेवल टैरिफ प्लान को रिवाइज किया है. BSNL के 186 रुपये वाले प्लान में अब 5GB हई स्पीड डेटा दिया जाएगा, जबकि पहले 1GB डेटा दिया जाता था. साथ ही इस बार प्राइवेट टेलीकॉम की तरह कंपनी SMS का फायदा भी ग्राहकों तक पहुंचाएगी.

Advertisement
X
BSNL ने पेश किया नया ऑफर
BSNL ने पेश किया नया ऑफर

Advertisement

दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की ही तरह सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी 186 रुपये वाले अपने एंट्री लेवल टैरिफ प्लान को रिवाइज किया है. BSNL के 186 रुपये वाले प्लान में अब 5GB हई स्पीड डेटा दिया जाएगा, जबकि पहले 1GB डेटा दिया जाता था. साथ ही इस बार प्राइवेट टेलीकॉम की तरह कंपनी SMS का फायदा भी ग्राहकों तक पहुंचाएगी. 186 रुपये वाला ये प्लान देशभर के लिए वैलिड है लेकिन मुंबई और दिल्ली को छोड़कर. हालांकि इस प्लान की कीमत सर्किल के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

बदलाव होने के बाद अब 186 रुपये वाले प्लान में ऑन-नेट और ऑफ नेट अनलिमिटेड कॉल, नेशनल रोमिंग (दिल्ली और मुंबई छोड़कर), 5GB डेटा दिया जा रहा है. हालांकि 5GB के बाद डेटा की स्पीड 40 Kbps हो जाएगी. यानी कुल मिलाकर BSNL भी जियो की तरह अनलिमिटेड डेटा दे रहा है.

Advertisement

इसके अलावा इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 1000 SMS भी दिए जाएंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ये प्लान BSNL के प्री-पेड ग्राहकों के लिए है. फिलहाल ये प्लान आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में शुरू कर दिया गया है. हालांकि ये प्लान दूसरे प्राइवेट कंपनियों के प्लान से मुकाबला नहीं कर पाएगा, क्योंकि बाकी कंपनियां हर दिन 1GB डेटा दे रही हैं.

इससे पहले Idea ने बिना किसी शोर-शराबे के अपने 199 रुपये वाले टैरिफ प्लान में बदलाव किया है. ये बदलाव दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स को देखकर किया गया है. बदलाव के बाद कंपनी अब इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 28GB डेटा देगी. साथ ही इसमें वॉयस कॉलिंग और SMS का फायदा भी मिलेगा.

Advertisement
Advertisement