भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 109 रुपये का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान को मिथ्रम प्लस के नाम से लॉन्च किया गया है. BSNL के 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को कुल 5GB डेटा और रोज 250 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलेगी. कंपनी का ये नया प्रीपेड प्लान मौजूदा मिथ्रम प्लान के साथ उपलब्ध रहेगा. मौजूदा प्लान 49 रुपये का है, जिसमें 40 रुपये का टॉकटाइम और 500MB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिनों की है.
BSNL की केरल वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक 109 रुपये वाले मिथ्रम प्लस प्लान में ग्राहकों को भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट और कुल 5GB डेटा मिलेगा. आपको बता दें कॉलिंग बेनिफिट्स मुंबई और दिल्ली सर्किल में भी मिलेंगे. प्लान में दिए गए कॉलिंग बेनिफिट्स के बाद ग्राहकों को ऑन-नेट लोकल और STD कॉलिंग के लिए 1.2 पैसे प्रति सेकेंड की दर से और ऑफ-नेट लोकल और STD कॉलिंग के लिए 1.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा.
साथ ही आपको बता दें ऑन-नेट SMS के लिए ग्राहकों को 70 पैसे प्रति मैसेज और ऑफ-नेट के लिए 80 पैसे प्रति मैसेज का भुगतान करना होगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस नए 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है. वहीं कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स की वैलिडिटी 20 दिनों की है. फिलहाल ये प्लान केवल केरल सर्किल के बीएसएनएल ग्राहकों के लिए ही वैलिड है.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने केरल सर्किल में 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को उतारने के अलावा तमिलनाडु सर्किल में फुलटॉक टाइम ऑफर भी अपने ग्राहकों को दिया है. ये ऑफर 110 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर लागू होगा और ये 1 जनवरी तक वैलिड है. ग्राहक फुल टॉकटाइम को कूपन टॉप-अप, मोबाइल वॉलेट्स या वेब पोर्टल्स के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.