BSNL की प्रीपेड 2G और 3G सेवा के ग्राहकों को अब हर महीने बचे रह गए मोबाइल इंटरनेट डेटा के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब अगली बार जब वे डेटा रिचार्ज कराएंगे, तो पिछले रिचार्ज का बचा डेटा उसमें जुड़ जाएगा.
कंपनी ने इस बाबत घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा BSNL के 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट प्लान पर उपलब्ध होगी. इससे पहले यह योजना फरवरी में बंद कर दी गई थी. बयान के मुताबिक, ‘नई सुविधा BSNL के सभी सर्किलों में जीएसएम 2जी और 3जी प्री-पेड मोबाइल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.’
गौरतलब है कि 3जी सेवा की बढ़ती मांग को देखते हुए BSNL भी काफी सस्ती दर पर 3जी मोबाइल इंटरनेट योजना दे रही है, जो उद्योग के मूल्य से काफी कम है. कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘BSNL ने हाल ही 68 रुपये में डेटा विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) पेश किया जिसमें 1GB 3जी मोबाइल डेटा 10 दिन के लिए उपलब्ध होगा. अब तक किसी भी कंपनी ने इतनी सस्ती दर पर डेटा पैक की पेशकश नहीं की है.'
-इनपुट भाषा से