scorecardresearch
 

BSNL ले कर आया नया ऑफर, 20 रुपये में देखें एक महीने तक TV

जियो, एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर देते हुए बीएसएनएल ने भी मोबाइल के लिए नया ऑफर लॉन्च किया है. जाने क्या है ऑफर में...

Advertisement
X
BSNL ले कर आया नया ऑफर
BSNL ले कर आया नया ऑफर

Advertisement

जियो और बाकी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनीयों को टक्कर देते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए Ditto TV सर्विस और लिमिटेड फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोन सर्विस लॉन्च किया है.

मोबाइल TV ऑफर के लिए BSNL मोबाइल यूजर्स को फोन पर Ditto TV का ऐप डाउनलोड करना होगा. इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद इसे रजिस्टर करना होगा. फिर आप 20 रुपये महीने वाला सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर मोबाइल Tv का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही स्पेशल डाटा टैरिफ वॉउचर 223 रुपये के रिचार्ज में उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें: चोरी हुआ दुनिया का पहला तीन स्क्रीन वाला लैपटॉप

Ditto Tv एक मोबाइल टीवी सेवा है जहां यूजर 80 से ज्यादा देख सकता है. ये ऑफर ios और एंड्राइड दोनों के लिए मौजूद है. इसके साथ ही BSNL ने लिमिटेड फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोन सर्विस भी लॉन्च किया है. एक ऐसा ऐप जो मोबाइल को वर्चुअली कॉर्डलेस फोन में बदल देगा. ये घर के अंदर लैंडलाइन से सिंक होकर चलेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ ऑल-ग्लास डिजाइन में आ सकता है iPhone 8 : Report

Advertisement
Advertisement