scorecardresearch
 

BSNL ने पेश किया स्टार मेंबरशिप प्रोग्राम, ऐसे होगा ग्राहकों को फायदा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने नए स्टार मेंबरशिप प्लान पेश किया है. यहां जानें ग्राहकों को क्या होगा फायदा.

Advertisement
X
Image Credit- Aaj Tak Tech
Image Credit- Aaj Tak Tech

Advertisement

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, जो पहले कभी नहीं उठाए गए. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल-फिलहाल में कई प्लान्स में बदलाव किया है तो कई नए प्लान्स ग्राहकों के लिए पेश भी किया है. अब पहली बार कंपनी ने ग्राहकों के लिए मेंबरशिप प्रोग्राम को पेश किया है. आपको बता दें भारती एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियां ग्राहकों को पहले से ही लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत फायदे पहुंचा रही हैं. फिलहाल BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए स्टार मेंबरशिप की शुरुआत की है, इसके तहत कंपनी ग्राहकों को कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट देगी.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 498 रुपये के एक नए स्टार मेंबरशिप या स्टार प्लान को पेश किया है. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का फायदा मिलेगा. साथ ही यहां ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 30GB डेटा और 1000SMS भी दिए जाएंगे. इस प्लान की टोटल वैलिडिटी 365 दिनों की होगी. ध्यान रहे ग्राहकों को फायदे केवल 30 दिनों की वैलिडिटी के दौरान ही मिलेंगे.

Advertisement

बहरहाल स्टार मेंबरशिप इसलिए खास है क्योंकि जब इसके सब्सक्राइबर्स STV 97 जैसे किसी भी STV के साथ रिचार्ज करेंगे तो उन्हें डिस्काउंट मिलेगा. BSNL ने जानकारी दी है कि STV 97 ग्राहकों के लिए 76 रुपये में उपलब्ध होगा, वहीं STV 447 इन सब्सक्राइबर्स को 407 रुपये में मिलेगा. फिलहाल स्टार मेंबरशिप का फायदा केवल 498 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के जरिए ही उठाया जा सकता है.

आपको बता दें हाल ही में BSNL ने 5GB ब्रॉडबैंड ट्रायल ऑफर को अपने लैंडलाइन ग्राहकों के लिए रि-इंट्रोड्यूस किया था. कंपनी इसके तहत ग्राहकों को 31 जुलाई 2019 तक ब्रॉडबैंड प्लान के साथ रोज 5GB डेटा दे रही है. साथ ही कंपनी अपने लॉन्ग टर्म ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ कैशबैक ऑफर दे रही है. इसमें 499 रुपये से नीचे के मंथली ब्रॉडबैंड प्लान्स पर कंपनी 15 प्रतिशत कैशबैक दे रही है. वहीं 499 रुपये से 900 रुपये के बीच के प्लान्स के साथ कंपनी 20 प्रतिशत कैशबैक दे रही है. इसके अलावा 900 रुपये से ऊपर के प्लान्स के साथ ग्राहक 25 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले सकते हैं. इन सबके अलावा कंपनी के ग्राहक इन प्लान्स के साथ एक साल के लिए फ्री ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का भी लाभ ले सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement