scorecardresearch
 

BSNL का बंपर ऑफर, आज से ग्राहकों को मिलेगा 6 गुना ज्यादा डेटा

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL सभी मौजूदा पोस्टपेड प्लानों पर ग्राहकों को 1 जुलाई यानी आज से 6 गुना ज्यादा डेटा उपलब्ध कराएगी. कंपनी प्राइवेट कंपनियों से मिल रही चुनौतियों के बीच अपने आप आपको बचाए रखने के लिए प्रयास कर रही है.

Advertisement
X
BSNL ने पेश किया नया ऑफर
BSNL ने पेश किया नया ऑफर

Advertisement

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL सभी मौजूदा पोस्टपेड प्लानों पर ग्राहकों को 1 जुलाई यानी आज से 6 गुना ज्यादा डेटा उपलब्ध कराएगी. कंपनी प्राइवेट कंपनियों से मिल रही चुनौतियों के बीच अपने आप आपको बचाए रखने के लिए प्रयास कर रही है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी बेहतरीन ऑफर लाएगी. अभी BSNL ने 1 जुलाई से अपनी पोस्टपेड सेवाओं के प्लान पर छह गुना ज्यादा डाटा देने की पेशकश की है. कंपनी ने कहा कि प्लान-99 के ग्राहकों को अब 250MB डेटा दिया जाएगा जिसमें पहले कुछ डेटा नहीं दिया जाता था. वहीं प्लान-225 के ग्राहकों को 1GB दिया जाएगा. इसमें पहले 200MB डेटा ही ग्राहकों को दिया जाता था.

इसी तरह प्लान-325 और प्लान-525 के यूजर्स को अब क्रमश: 2GB और 3GB डेटा दिया जाएगा. पहले कंपनी प्लान-325 में 250MB डेटा उपलब्ध कराती थी और प्लान-525 में 500MB डेटा ग्राहकों को मिलता था. जो ग्राहक प्लान-525 यूज कर रहे हैं उन्हें 450 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जाएगा.

Advertisement

इससे थोड़े उपर के रेंज की बात करें तो अब प्लान-725 के ग्राहकों को 1GB डेटा की जगह 5GB डेटा दिया जाएगा और प्लान-799 के ग्राहकों को अब 3GB की जगह 10GB डेटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉल की भी सुविधा मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement