कल यानी सोमवार को ही रिलायंस जियो ने अपने JioFiber के कमर्शियल लॉन्चिंग की घोषणा की और बताया कि 5 सितंबर से इसे ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस बीच BSNL ने ब्रॉडबैंड और मोबाइल बेनिफिट के साथ अपना एक बंडल प्लान लॉन्च किया है. BSNL ने अपने पोर्टल पर 'BBG कॉम्बो ULD फैमिली 1199' प्लान के लिए एक डेडीकेटेड वेबपेज होस्ट किया है.
BBG कॉम्बो ULD फैमिली 1199 प्लान को 1,199 रुपये के मंथली रेंटल पर उपलब्ध कराया गया है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. लेकिन एक महीने में 30GB तक 10Mbps की स्पीड मिलेगी, तो वहीं 30GB की लिमिट के बाद स्पीड 2Mbps तक हो जाएगी.
BSNL ने जानकारी में कहा कि फैमिली 1199 प्लान को अंडमान और निकोबार और गुजरात को छोड़कर भारत के सारे सर्किलों में खरीदा जा सकता है. डेटा के अलावा ब्रॉडबैंड यूजर्स को देशभर के किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा.
इसके अलावा 1,199 रुपये वाले BSNL कॉम्बो प्लान में तीन बंडल मोबाइल कनेक्शन भी मिलेंगे. इन तीनों ही कनेक्शन में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. इन तीनों ही कनेक्शन में रोज 1GB डेटा भी मिलेगा. इस डेटा की लिमिट क्रॉस होने के बाद ग्राहक 40kbps की स्पीड इंटरनेट ऐक्सेस कर पाएंगे.
इन तीनों कनेक्शन्स में सरकारी टेलीकॉम कंपनी द्वारा पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन (PRBT) का भी फायदा मिलेगा. साथ ही इन तीनों कनेक्शन्स में से किसी के साथ फ्री ऑनलाइन टीवी ऐक्सेस किया जा सकता है और क्लास 12th के मद्देनजर एक महीने के लिए किसी एक सब्जेक्ट के लिए ऑनलाइन एजुकेशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी लिया जा सकता है.