सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है. कंपनी ने इस नए प्लान की कीमत 229 रुपये रखी है. इसमें ग्राहकों को 31GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS मिलेंगे. इसका मुकाबला जियो के 199 रुपये वाले प्लान और वोडाफोन और एयरटेल के 299 रुपये वाले प्लान से रहेगा.
बीएसएनएल के इस नए प्लान की बात करें तो ये केवल कंपनी के नए ग्राहकों के लिए ही है. मौजूदा ग्राहक इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे. इस मंथली प्लान में 31GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दिल्ली और मुंबई छोड़कर) और प्रतिदिन 100SMS दिया जाएगा.
डेटा FUP की समाप्ति के बाद डेटा की स्पीड गिरकर 80Kbps हो जाएगी. चूंकि प्लान की कीमत 292 रुपये पर निर्धारित की गई है, अतिरिक्त जीएसटी शुल्क महीने के अंत में प्रत्येक किराये के अंतिम बिल में जोड़ा जाएगा. साथ ही आपको बता दें बीएसएनएल के इस प्लान में डेटा कैरी फॉर्वर्ड करने का ऑप्शन भी शामिल नहीं है. यानी पिछले महीने का डेटा आप आने वाले महीने में शिफ्ट नहीं कर पाएंगे.
इस प्लान की तुलना में जियो के 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान से करें तो इसमें कुल 25GB 4G डेटा, फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS ग्राहकों को दिया जाता है. साथ ही एक बिलिंग साइकल के दौरान जियो के सारे ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी ग्राहकों को दिया जाता है.
जियो से मुकाबले के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी हाल ही में एक नया ऑफर पेश किया है. ऑफर के तहत ग्राहकों को 2.2GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा. BSNL की ओर से ये ऑफर आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. इस ऑफर के अंदर कंपनी के कुल 10 प्रीपेड प्लान आएंगे.
ये नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए वैलिड होंगे. इस ऑफर के तहत BSNL के 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब 129 दिनों के लिए प्रतिदिन 3.7GB डेटा दिया जाएगा. यानी इस प्लान में कुल 477.3GB 2G/3G डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा 9 और प्लान्स ऑफर में शामिल हैं, जिनमें ज्यादा डेटा दिया जाएगा.